जैसलमेर

करंट से 8 पशुओं की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

-बिजली की तार टूटने से हुआ हादसा

जैसलमेरJul 09, 2018 / 06:06 pm

Deepak Vyas

करंट से 8 पशुओं की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

जैसलमेर. मोहनगढ़ कस्बे से करीब 8 किमी दूर जैसलमेर रोड पर स्थित मेहरों की ढाणी में शनिवार देर रात्रि 11 केवी की लाइन की बिजली की तार एएकाएक टूट जाने से 8 पशु काल का ग्रास बन गए। तार टूट कर पशुओं के आने जाने के मार्ग पर गिर गई। तार का करंट लगने से एक श्वान सहित आठ पशुओं की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों को करंट से पशुओं के मौत होने की जानकारी मिली। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। सरपंच की ओर से विद्युत निगम के अधिकारियों को सूचना देने पर बिजली काटी गई। इस संबंध में मेहरों की ढाणी निवासी अली मोहम्मद, ईसे खां, लुतब खां, नूरे खां, करीम खां आदि ने बताया कि मेहरों की ढाणी के पास पशुओं के पीने के लिए पानी की डिग्गी बनी हुई है। जहां पर पशुओं का आना जाना बना रहता है।
ग्रामीणों ने लगाए यह आरोप
ग्रामीणों का आरोप है यहां पशुओं के लिए बने मार्ग के ऊपर से ही 11 केवी की विद्युत लाइन गुजर रही है। ऐसे में चार दिन से आग निकल जल रही थी, जिसकी सूचना देने के लिए विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को मोबाइल के माध्यम से सूचना देने का प्रयास किया गया। बावजूद इसके किसी ने मोबाइल कॉल को रिसिव भी नहीं किया। शनिवार रात्रि 11 केवी की लाईन का तार टूट गया, जिसकी चपेट में आने से मीरे खां की एक गायए हनीफ खां की एक गायए ईदे खां की दो गायए अली मोहम्मद की एक गाय, दो बैल व एक श्वान की करंट की वजह से मौत हो गई। पशुओं की करंट से मौत के बाद विद्युत निगम के अधिकारियों को बिजली बंद करने के लिए भी फोन किए गए, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया। बाद में मोहनगढ़ सरपंच को सूचना देने के बाद बिजली बंद की गई। इस संबंध में कनिष्ठ अभियंता पुखराज मीणा का कहना था कि तार के टूटने की सूचना मिलने पर बिजली को बंद करवा दिया था। अंदेशा लगाया जा रहा है कि रात्रि में ज्यादा लोड पडऩे व तेज हवाओं की वजह से तार के ढीला होने पर टूट गया होगा। करंट लगने से पशुओं की मौत हुई है।

Hindi News / Jaisalmer / करंट से 8 पशुओं की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.