52 और लोगों को जैसलमेर से श्रीनगर भेजा
-ईरान से एयरलिफ्ट कर लाए गए थे जैसलमेर


52 और लोगों को जैसलमेर से श्रीनगर भेजा
जैसलमेर. कोरोना की दहशत के बीच गत महीने ईरान में फंसे जिन भारतीयों को जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन स्थित वेलनेस सेंटर में रखा गया था, उनमें से 52 और नागरिकों को श्रीनगर भेजा गया है। भारतीय वायुसेना के विशेष विमान ने इन लोगों को लेकर जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट से शुक्रवार को श्रीनगर के लिए उड़ान भरी। इससे पहले गत 21 अप्रेल को 180 लोगों को श्रीनगर व 22 अप्रेल को 52 लोगों को लद्दाख भेजा गया था। जैसलमेर एयरपोर्ट के निदेशक बीएस मीना ने बताया कि रवाना होने से पहले भी सभी 52 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया, जिनके पूरी तरह स्वस्थ होने पर इन्हें विमान में बैठाया गया और रवाना किया गया। ईरान से जैसलमेर आए इन सभी भारतीयों के कश्मीर जाने की खुशी चेहरों से साफ झलक रही थी। कश्मीर के लिए रवाना होने से पहले सभी कश्मीरियों ने भारतीय सेना को धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि गुरुवार को दस भारतीयों को वायुसेना ने बस द्वारा भेजा था। वहीं, जैसलमेर से भी 484 यात्रियों में से 180 को पहले ही श्रीनगर भेज दिया गया था।
Hindi News / Jaisalmer / 52 और लोगों को जैसलमेर से श्रीनगर भेजा