स्वर्णनगरी में मौसम के मिजाज में बदलाव आया है। सूरज की प्रखर किरणों के साथ पसीना-पसीना करने वाली उमस का असर मंगलवार को और गहरा हो गया। दोपहर बाद के समय मुख्य मार्गों पर बहुत कम संख्या में लोग और वाहन चालक दिखाई दिए और उन पर मई-जून महीनों जैसी वीरानी छाई रही। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 37.8 और न्यूनतम 26.0 डिग्री सै. दर्ज किया। मंगलवार सुबह से उमसपूर्ण वातावरण के कारण गर्मी का अनुभव होना शुरू हो गया। इसमें दिन चढऩे के साथ और बढ़ोतरी होती गई। धूप और उमस के कारण जैसलमेर भ्रमण पर आए सैलानियों व बाबा रामदेव के जातरुओं को भी काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मच्छरों ने रहवासियों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है।