जैसलमेर जिले के भागू का गांव फांटा के पास बुधवार सुबह निजी बस और एसयूवी के बीच टक्कर हो जाने से उनमें सवार 4 जने घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस जाब्ता भी पहुंचा और दुर्घटना के संबंध में घायलों आदि से जानकारी ली। सदर थाना पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब प्रात: 9.15 बजे भागू का गांव फांटा के पास एक बस व एसयूवी के बीच टक्कर हुई। जिसमें एसयूवी में इकबाल खान पुत्र रमजान खान, निवासी झाबरा, राजबाई पुत्री रमजान खान निवासी झाबरा, बस में सवार बलिया पत्नी रदीम राम भील निवासी किशनघाट, और हरकंवर पत्नी सुजानसिंह निवासी भैरवा को चोटें आई हैं।