यहां लगाई गई हैं लाइट्स
जानकारी के अनुसार कई महीनों पहले नगरपरिषद बोर्ड ने शहर की रात्रि प्रकाश व्यवस्था में सुधार के लिए करीब 1.25 करोड़ रुपए की लागत वाली 32 हाई मास्ट लाइट्स लगवाई। ये लाइट्स शहर के ह्रदयस्थल गोपा चौक से लेकर मंगलसिंह पार्क, लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, भारतमाला सडक़ से जुड़ते रामगढ़ मार्ग, इसी मार्ग पर पाठ्यपुस्तक मंडल कार्यालय के आगे, सर्किट हाऊस के पास व्यास छतरी से आने वाले मार्ग आदि पर लगवाई गई हैं। सूत्रों ने बताया कि अधिकांश लाइट्स वहां लगवाई गई हैं, जहां हमेशा अंधेरा छाया रहता है।
जहां लाइट्स वहां भी अंधेरा
इधर जैसलमेर शहरी क्षेत्र में कई मुख्य मार्गों और आवासीय कॉलोनियों से लेकर भीतरी भागों के गली-मोहल्लों में आए दिन रात के समय लाइट्स के बंद होने से अंधेरा कायम नजर आता है। कई बार तो गड़ीसर चौराहा से हनुमान चौराहा होते हुए गीता आश्रम चौराहा व कलाकार कॉलोनी में जैन भवन वाले हिस्से में पिछले अर्से लगाई गई ऑर्नामेंटल लाइट्स भी बंद नजर आती हैं। कई बार कलेक्ट्रेट मार्ग व रामगढ़ मार्ग पर भी नई लाइट्स के बंद होने से अंधेरे के हालात बने रहते हैं। बताया जाता है कि संबंधित कार्मिक नियम से सडक़ों पर स्थापित रात्रि प्रकाश व्यवस्था के लिए लगाई गई लाइट्स को चालू ही नहीं करते। इस बारे में कई बार शिकायतें किए जाने पर भी समस्या का समाधान नहीं होता। वर्तमान में जैसलमेर का पर्यटन सीजन जोरों पर है, ऐसे समय में सडक़ों पर अंधेरा छाया रहने से पर्यटकों के सामने भी शहर की छवि प्रभावित होती है।
जल्द करवाएंगे कनेक्शन
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. की तरफ से हाई मास्ट लाइट्स को कनेक्शन दिए जाने के लिए जो डिमांड नोट भेजा गया, उसमें राशि बहुत अधिक थी। ऐसे में रिवाइज्ड नोट मांगा गया। अब ये प्राप्त हो गए हैं। अगले सप्ताह राशि जमा करवाकर कनेक्शन करवाने की कवायद करेंगे।