पोकरण से पकड़े गए आइएसआइ एजेंट के खिलाफ ऑंिंफशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज
जैसलमेर. सीमावर्ती जैसलमेर जिले के पोकरण में रह कर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने वाले हबीबुर्रहमान (हबीब खां) के खिलाफ दिल्ली में ऑफिशियत सीक्रेट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि वह विगत वर्षों से पोकरण में हबीब खां के नाम से रह रहा था। उसकी मदद करने के आरोप में सेना के एक जवान से भी पूछताछ किए जाने की जानकारी मिली है।
जानकारी के अनुसार भारतीय सुरक्षा और रक्षा से जुड़े संस्थानों की जासूसी के मामले में गिरफ्तार किए गए हबीबुर्रहमान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अन्य धाराओं के साथ साथ गोपनीय दस्तावेज लीक करने की धारा के तहत भी केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने हबीबुर्रहमान को पोकरण इलाके से उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह रक्षा विभाग से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर किसी को सौंपने जा रहा था। रहमान के पास से रक्षा मंत्रालय और सेना से जुड़े महत्वपूर्ण नक्शे और दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
कई बार गया था पाकिस्तान
हबीबुर्रहमान को पकडऩे वाली क्राइम ब्रांच के मुताबिक रहमान अपने आकाओं से पाकिस्तान में संपर्क में था। पुलिस के मुताबिक हबीबुर्रहमान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एजेंट के तौर पर काम कर रहा था। इसके अलावा कई और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जिसके मुताबिक उसने पाकिस्तान का कई बार दौरा भी किया था। हबीबुर्रहमान की निशानदेही पर आगरा में तैनात सेना के एक जवान परमजीत कौर को भी हिरासत में लिया गया है। रहमान ने पूछताछ में बताया कि परमजीत कौर सेना के दस्तावेज और गोपनीय नक्शे उसे मुहैया कराता था। रहमान ने पूछताछ में बताया कि वह परमजीत से मिले दस्तावेजों को कमल नाम के व्यक्ति को देने वाला था। पुलिस ने इस मामले में कई और गिरफ्तारियां भी की हैं। पुलिस को संदेह है कि इस पूरे मामले में आइएसआइ के इशारे पर बहुत सारे लोग साजिश रच रहे थे।
पुलिस के मुताबिक हबीबुर्रहमान ने किसी संपर्क के जरिए पोकरण के सेना के कैंप में जरूरी चीजों सब्जियों की आपूर्ति का ठेका ले रखा था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और सेना का इंटेलिजेंस ब्यूरो यह पता लगाने में जुटा है कि उसे कैसे अनुबंधित किया गया?