जयपुर

फिल्मी अंदाज में थार दौड़ा फैलाई दहशत… मुश्किल से आए काबू में, पुलिस बोली: बड़े बन रहे थे ‘पुष्पा’

जयपुर के शिप्रापथ थाना क्षेत्र का मामला, खाली जमीन पर थार दौड़ाई, क्रिकेट खेल रहे युवा दहशत में आए, 8 गिरफ्तार, पुलिस पीसीआर व 112 वाहन ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा, दो वाहन जब्त

जयपुरJan 13, 2025 / 06:56 pm

pushpendra shekhawat

शिप्रापथ थाना अंतर्गत एक खाली जमीन पर क्रिकेेट खेल रहे युवाओं के बीच में दो थार (एसयूवी) में सवार युवकों ने रफ्तार में वाहन दौड़ा दिया। इससे वहां मौजूद लोगों में दहशत हो गई। क्रिकेट खेल रहे युवाओं ने विरोध किया तो एसयूवी सवार लडक़ों ने उनसे अभद्रता की। सूचना पर 112 पुलिस वाहन व पीसीआर मौके पर पहुंची। पुलिस वाहनों को देखकर भी एसयूवी सवार वाहन दौड़ाने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर थार सवार 8 लडक़ों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया, जिन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी आरोपी जमानत पर छूट गए।
थानाधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि आरोपी छात्र भरतपुर, अलवर व धौलपुर निवासी हैं और जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी मौज मस्ती के लिए खाली जमीन पर एसयूवी दौड़ा रहे थे। पुलिस ने आशीष कुमार, राजू उर्फ राज, कुलदीप गुर्जर, राहुल चौधरी, अन्नू, किशन सिंह, देवेन्द्र कुमार और मोहित मीणा को गिरफ्तार किया।

सामने गाड़ी लगाकर पकड़ा

पुलिस पीसीआर ने एसयूवी के सामने गाड़ी लगा दी और उसे पीछे धकेलते हुए एक दीवार तक ले गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एसयूवी में सवार युवकों को पुलिस काबू में कर पाई। इस बीच भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने उनकी पिटाई भी कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी और तमाशबीनों ने कहा कि छात्र पुष्पा बनने की कोशिश कर रहे थे।

राजापार्क में तो लोगों पर चढ़ा दी थी गाड़ी

गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर के राजापार्क में थार गाड़ी नाबालिग चालक ने धार्मिक यात्रा में पैदल जा रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी थी, जिससे तीन लोग घायल हो गए थे। नाबालिग चालक एक पुलिसकर्मी का बेटा था। बाद में लोगों ने एसयूवी में तोडफ़ोड़ कर दी थी।

Hindi News / Jaipur / फिल्मी अंदाज में थार दौड़ा फैलाई दहशत… मुश्किल से आए काबू में, पुलिस बोली: बड़े बन रहे थे ‘पुष्पा’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.