मृतक मन्नालाल सरकारी अध्यापक था और जोधपुर जिले में पदस्थापित था। बताया जा रहा है कि मौत साइलेंट अटैक से हुई है। वह सेवानिवृति के आयोजन में शामिल होने के लिए शुक्रवार को ही गांव आया था। उधर, सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल होने की चर्चा पूरे क्षेत्र में रही।