जयपुर

राजधानी में बढ़ रहा ड्रग पार्टियों का खतरनाक ट्रैंड, खोखली हो रही युवा पीढ़ी

राजधानी में रेस्टोरेंट से लेकर फार्महाउस तक में ड्रग पार्टियां हो रही हैं। युवा पीढ़ी एंजॉयमेंट के चक्कर में नशे के दलदल में फंस रही है। यह सब तब हो रहा है, जब जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ड्रग फ्री जयपुर की मुहिम के तहत ऑपरेशन क्लीन स्वीप चला रखी है।

जयपुरApr 02, 2023 / 11:35 am

Santosh Trivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर. राजधानी में रेस्टोरेंट से लेकर फार्महाउस तक में ड्रग पार्टियां हो रही हैं। युवा पीढ़ी एंजॉयमेंट के चक्कर में नशे के दलदल में फंस रही है। यह सब तब हो रहा है, जब जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ड्रग फ्री जयपुर की मुहिम के तहत ऑपरेशन क्लीन स्वीप चला रखी है। भले ही पुलिस ने हजारों किलो अवैध मादक पदार्थ जब्त किया, सैकड़ों तस्करों को गिरफ्तार किया। लेकिन पुलिस नशे के कारोबार में लगाम नहीं लगा सकी है।

पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो चिंताजनक स्थिति सामने आई है। क्योंकि अवैध मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले अधिकांश युवा हैं और इनका सेवन करने वाले भी युवा हैं। ऐसे में युवा पीढ़ी को नशे से दूर करने के लिए पुलिस-प्रशासन के साथ ही अभिभावकों को भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें

सूनी आंखों में डॉक्टर का इंतजार, हड़ताल पर भगवान

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने गत दो-तीन वर्ष में 1430 मामले अवैध मादक पदार्थ तस्करी (एनडीपीएस) के तहत दर्ज किए हैं। इन मामलों में लगभग 1830 तस्कर पकड़े गए हैं। जिनमें से करीब 1500 तो 18 से 40 आयुवर्ग के हैं। जबकि 17 नाबालिग भी पकड़े गए।

ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क
1. बच्चा बात-बात पर चिड़चिड़ा हो जाए और गुस्सा करें।
2. बच्चा अगर कमरे में अकेले रहना पसंद करने लगे।
3. बच्चे की आंखे फूली, लाल या उनींदी दिखाई दें।

हाल में यहां पकड़ी गई पार्टी
श्याम नगर, शिप्रा पथ, मानसरोवर, जालूपुरा, रामनगरिया, शिवदासपुरा स्थित रेस्टोरेंट पर छापा मारकर पुलिस ने 12 बार डांसर समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया था। यहां अवैध मादक पदार्थ और शराब बरामद की गई थी।

जयसिंहपुरा खोर इलाके में कार्रवाई कर पुलिस ने एक फार्म हाउस से हरियाणा, कर्नाटक, तेलांगना और महाराष्ट्र के कई लोगों समेत 84 लोगों गिरफ्तार किया। सभी यहां पर रेव पार्टी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें

19 साल की उम्र में पिता ने किडनी देकर बचाई जान, अब देश के लिए पदक जीतने का सपना

इतनी पकड़ी गई नशे की खेप
– अवैध मादक — पदाथ मात्रा
– गांजा — 96 क्विंटल 89 किलो
– डोडा पोस्त — 66 क्विंटल 99 किलो
– अफीम — 3 क्विंटल 68 किलो
– चरस — 16 किलो
– स्मैक — 15 किलो 686 ग्रामब्राउन शुगर — 24 ग्राम 17 मिलीग्राम
– कोकीन — 43.28 ग्राम
– एमडीएमए — 345 ग्राम
– एलएसडी — 140 मिलीग्राम
– हेरोइन — 800 ग्राम
– प्रतिबंधित दवाइयां — 70671
– कैप्सूल, इंजेक्शन, टैबलेट — 5969932

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई की जा रही है। अभिभावक भी बच्चों पर नजर रखें और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करें।
कैलाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त

Hindi News / Jaipur / राजधानी में बढ़ रहा ड्रग पार्टियों का खतरनाक ट्रैंड, खोखली हो रही युवा पीढ़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.