1-बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) (सीनियर सैकेण्डरी स्तर)-2024 के लिए 29 अगस्त 2024 को विज्ञापन जारी कर ऑनलाईन आवेदन मांगे थे।
2-इसके बाद 22 से 24 अक्टूबर तक परीक्षा का आयोजन किया गया।
3-भर्ती के ऑनलाईन आवेदन पत्रों में त्रुटि सुधार 28 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक किया जा सकता है।
आवेदन में ये सुधार सकते हैं और ये नहीं
ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी फोटो, हस्ताक्षर एवं उन सूचनाओं को संशोधित नहीं कर पाएगा जो उसने ओटीआर के समय दर्ज की है. शेष प्रविष्टियों में संशोधन किया जा सकेगा। शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी ऑनलाइन संशोधन की अवधि में ही संशोधन कर सकते है। इसके पश्चात् शैक्षणिक योग्यता के कॉलम में बोर्ड / विश्वविद्यालय का नाम, रोल नं, उत्तीर्ण वर्ष इत्यादि में कोई संशोधन नहीं कर सकेगा। बोर्ड द्वारा जारी कार्यालय आदेश 27 जुलाई के अनुसार ऑनलाईन आवेदन के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) में शैक्षणिक योग्यता में केवल मात्र एकबारीय संशोधन की अनुमति दी गयी है। अभ्यर्थी को शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करने के लिए पहले, ओटीआर पेज पर स्वयं की शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करना होगा। इससे उस शैक्षणिक योग्यता में संशोधन करने का विकल्प स्वयं के ऑनलाईन आवेदन में ऑनलाईन आवेदन को संशोधित करने की अवधि के दौरान उपलब्ध रहेगा, जिसे उपयोग में लेकर वह शैक्षणिक योग्यता में वांछित संशोधन कर सकता है।
यह रहेगा त्रुटि सुधार का शुल्क
श्रेणी, विशेष श्रेणी, उप श्रेणी, वैवाहिक स्थिति इत्यादि में निर्धारित रु. 300/- का शुल्क ऑनलाईन भुगतान कर संशोधन कर सकेंगे। इस समय सीमा के पश्चात् किसी भी स्थिति में बोर्ड द्वारा कोई संशोधन नहीं किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। इसके लिए बोर्ड द्वारा कोई भी ऑफलाईन प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।