जयपुर

तीन जिलों में लू का यलो अलर्ट

सूरज के तेवर तीखे

जयपुरJul 06, 2021 / 08:20 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 6 जुलाई
प्रदेश में दिन चढऩे के साथ ही सूरज के तेवर तीखे हो रहे हैं और लगातार गर्मी बढ़ रही है। दोपहर तक आमजन गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। प्रदेश में जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, वनस्थली, अलवर, पिलानी, फलौदी, सवाई माधोपुर, धौलपुर, करौली, पाली, नागौर, टोंक का दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रहा। सबसे अधिक तापमान करौली का 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा की प्रदेश के बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर जिले से गुजर रही है। परिस्थितियां अनुकूल रहने पर 10 जुलाई के आसपास मानसून के प्रदेश के शेष भागों में सक्रिय होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बुधवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों में कहीं कहीं लू का यलो अलर्ट जारी किया है। 8 जुलाई को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा जबकि 9 और 10 जुलाई को तकरीबन 22 जिलों में मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इन जिलों में अलवर, बांसवाड़ा, बारंा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौडगढ़़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक, सिरोही, उदयपुर, सीकर,जयपुर, झुंझुनू शामिल हैं।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 38.9 26.8
जयपुर 39.6 28.2
कोटा 39.3 29.6
डबोक 35.5 26.0
बाड़मेर 39.8 28.7
जैसलमेर 40.2 28.2
जोधपुर 39.6 30.8
बीकानेर 41.8 30.3
चूरू 40.3 25.2
श्रीगंगानगर 42.4 28.5
भीलवाड़ा 38.0 26.3
वनस्थली 40.8 26.8
अलवर 40.6 29.4
पिलानी 42.3 26.4
सीकर 38.5 25.0
चित्तौडगढ़़ 37.0 24.6
फलौदी 40.6 31.8
सवाई माधोपुर 41.9 28.0
धौलपुर 42.6 28.9
करौली 43.9 30.0
पाली 42.2 32.5
नागौर 41.4 28.9
टोंक 40.9 28.0
बूंदी 39.6 29.5

Hindi News / Jaipur / तीन जिलों में लू का यलो अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.