जयपुर

प्रदेश के 26 जिलों में आज भी येलो और ऑरेंज अलर्ट…जमकर बरसेंगे बादल

प्रदेश में लोगों को नोपता में भी ठंड़क का अहसास हो रहा है। आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है।

जयपुरMay 31, 2023 / 10:40 am

Narendra Singh Solanki

प्रदेश के 26 जिलों में आज भी येलो और 3 में ऑरेंज अलर्ट…जमकर बरसेंगे बादल

प्रदेश में लोगों को नोपता में भी ठंड़क का अहसास हो रहा है। आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में बादल जमकर बरसे। जयपुर मौसम विभाग ने बुधवार को भी 26 जिलों में येलो और 3 में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दौसा, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, सवाईमाधोपुर, जैसलमेर, भीलवाड़ा, बारां, जोधपुर, राजसमंद, बाड़मेर, उदयपुर, पाली, टोंक, जालौर, बूंदी, सिरोही, झालावाड़, कोटा और नागौर में बादल गरजन के साथ तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा राजसमंद, बूंदी, सवाईमाधोपुर और टोंक में ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें

8 साल में 96 लाख पीएनजी कनेक्शन का लक्ष्य… 2.25 लाख कनेक्शन जारी भी कर दिए

तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के 24 जिलों में जहां येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी है। बुधवार को प्रदेश के जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

जून के पहले सप्ताह भी ऐसा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार जून के पहले सप्ताह में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है। आंधी और बारिश की गतिविधियां जून के पहले सप्ताह में भी जारी रहने वाली है। उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में कुछ जगह आंधी-बारिश का दौर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें

आज से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, तेज बारिश के साथ पड़ेंगे ओले…जयपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर और बीकानेर में ओरेंज अलर्ट जारी

तेज अंधड़ का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में आने वाले दिनों में तेज अंधड़ आ सकती है। प्रदेश में पिछले दिन भी 70 से 80 किमी. प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चली और बारिश के साथ बिजली गिरी। प्रदेश में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में गिरा तापमान

राज्य में लगातार बारिश होने की वजह से पारा एकदम से लुढ़क गया है। जयपुर में 33.9 डिग्री, चूरू 36.7 डिग्री, कोटा 35.3 डिग्री, जैसलमेर 41 डिग्री, जोधपुर 36.8 डिग्री, बीकानेर 37.5 डिग्री और अजमेर में 31.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में 50 नए फूड एंड डेयरी क्लस्टर की जरूरत

मंगलवार को बारिश ने बरपाया कहर

मंगलवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में तेज हवाओं और तूफानी बारिश ने कहर बरपाया। जैसलमेर, पाली, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, बांसवाड़ा और हाड़ौती के कोटा, बूंदी समेत आस-पास के कई जिलों में बारिश -अंधड़ से लोग परेशान रहे। बारिश में जैसलमेर का ऐतिहासिक गड़ीसर तालाब जो कई बार नहीं भरता वो इस बारिश के बाद लबालब हो गया। पाली, बाड़मेर में भी इस तूफानी बारिश से काफी नुकसान हुआ। जैसलमेर में 24 घंटे में 77 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जैसलमेर में अब तक 192.2 मिमी बारिश हो चुकी है।

Hindi News / Jaipur / प्रदेश के 26 जिलों में आज भी येलो और ऑरेंज अलर्ट…जमकर बरसेंगे बादल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.