जयपुर

Weather Report : अगले तीन घंटे में बारिश, आंधी, मेघगर्जन के साथ होगा वज्रपात, मौसम विभाग का Yellow Alert

Weather Report : राजस्थान में शुक्रवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। पश्चिम बंगाल में चक्रवात और प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अनुमान है।

जयपुरMay 05, 2023 / 08:49 am

Anand Mani Tripathi

patrika

weather report : राजस्थान में शुक्रवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। पश्चिम बंगाल में चक्रवात और प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंधी, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली जिलों और आसपास के क्षेत्रों को लेकर अलर्ट जारी किया है।

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन घंटे में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होगा। इसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने चेताया है कि वर्षा से बचने के लिए कोई भी व्यक्ति पेड़ों के नीचे शरण न लें। इससे नुकसान हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अगले दो दिन तक रहेगा।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का Big Alert, अगले 34 घंटों में ऐसे रहेगा मौसम

अगले 30 घंटों में ऐसे रहेगा मौसम

राजस्थान को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी भी राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में आगामी 34 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज होने की संभावना है।

7 मई से पश्चिमी विक्षोभ खत्म
मौसम विभाग ने बताया है कि मई के दूसरे सप्ताह 7-8 मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने की ओर अग्रसर है। इसके कारण आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इससे तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8-9 मई को पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें

5 मई को आ रहा पश्चिमी विक्षोभ मई में Cyclone Mocha के साथ कराएगा जबरदस्त बारिश

बदल रहा जयपुर का मौसम

पिछले करीब 15 दिन से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों का असर अब धीरे-धीरे कम होने लग गया है। बुधवार को अधिकांश जिलों में धूप में तेजी रही और गर्मी के तेवर तीखे हुए। बाड़मेर व जैसलमेर में पारा 40 डिग्री के पास पहुंच गया। हालांकि, रात के समय ठंड़ी हवा से ठिठुरन बनी हुई है। अलसुबह के समय भी हल्की सर्दी महसूस की गई।


इन स्थानों पर पारा 35 डिग्री से अधिक रहा


बाड़मेर —- 39.4
जैसलमेर — 39.0
कोटा — 35
चित्तौड़गढ़ — 36.8
जोधपुर —- 37.3
फलौदी —- 37.4
बीकानेर —- 37.1
श्रीगंगानगर — 35.0
डूंगरपुर — 37.9
जालोर —- 38.2
सिरोही —- 35.6

Hindi News / Jaipur / Weather Report : अगले तीन घंटे में बारिश, आंधी, मेघगर्जन के साथ होगा वज्रपात, मौसम विभाग का Yellow Alert

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.