भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन घंटे में मेघगर्जन के साथ वज्रपात होगा। इसके साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने चेताया है कि वर्षा से बचने के लिए कोई भी व्यक्ति पेड़ों के नीचे शरण न लें। इससे नुकसान हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अगले दो दिन तक रहेगा।
मौसम विभाग का Big Alert, अगले 34 घंटों में ऐसे रहेगा मौसम
अगले 30 घंटों में ऐसे रहेगा मौसम
राजस्थान को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अभी भी राज्य के पश्चिमी और उत्तरी भागों में आगामी 34 घंटों के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज होने की संभावना है।
7 मई से पश्चिमी विक्षोभ खत्म
मौसम विभाग ने बताया है कि मई के दूसरे सप्ताह 7-8 मई से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त होने की ओर अग्रसर है। इसके कारण आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इससे तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है। 8-9 मई को पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा सकता है।
5 मई को आ रहा पश्चिमी विक्षोभ मई में Cyclone Mocha के साथ कराएगा जबरदस्त बारिश
बदल रहा जयपुर का मौसम
पिछले करीब 15 दिन से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों का असर अब धीरे-धीरे कम होने लग गया है। बुधवार को अधिकांश जिलों में धूप में तेजी रही और गर्मी के तेवर तीखे हुए। बाड़मेर व जैसलमेर में पारा 40 डिग्री के पास पहुंच गया। हालांकि, रात के समय ठंड़ी हवा से ठिठुरन बनी हुई है। अलसुबह के समय भी हल्की सर्दी महसूस की गई।
इन स्थानों पर पारा 35 डिग्री से अधिक रहा
बाड़मेर —- 39.4
जैसलमेर — 39.0
कोटा — 35
चित्तौड़गढ़ — 36.8
जोधपुर —- 37.3
फलौदी —- 37.4
बीकानेर —- 37.1
श्रीगंगानगर — 35.0
डूंगरपुर — 37.9
जालोर —- 38.2
सिरोही —- 35.6