
यार्न सिंडिकेट का राइट्स इश्यू खुला
मुंबई. यार्न सिंडिकेट लिमिटेड राइट्स इश्यू के माध्यम से 48.60 करोड़ रुपये जुटा रही है। कंपनी का राइट्स इश्यू 6 फरवरी, 2024 को खुल गया है और इसकी कीमत 27 रुपए प्रति शेयर निर्धारित की गई है। कंपनी द्वारा इश्यू के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग स्टिच्ड टेक्सटाइल्स लिमिटेड में इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण, बढ़ती हुई कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति व सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जाएगा। राइट्स इश्यू 21 फरवरी 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपये फेसवैल्यू के फुल्ली-पेडअप 1.80 करोड़ शेयर 27 रुपए प्रति शेयर के भाव से जारी कर 48.60 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। प्रस्तावित राइट्स इश्यू के लिए राइट्स एंटाइटलमेंट अनुपात 24:5 है यानि कि रिकॉर्ड तिथि - 24 जनवरी 2024 तक शेयरधारण करने वाले प्रत्येक पात्र शेयरधारक को 10 रुपए फेसवैल्यू के 5 इक्विटी शेयर पर 10 रुपए फेसवैल्यू के 24 राइट्स इक्विटी शेयर हासिल होंगे। राइट्स एंटाइटलमेंट को अस्वीकार करने की तिथि 16 फरवरी 2024 है। शेयरधारकों को राइट्स इश्यू आवेदन के समय 13.5 रुपये प्रति शेयर के आधार पर 50% राशि और राइट्स इश्यू कमेटी के परामर्श से बोर्ड द्वारा निर्धारित पहली और अंतिम कॉल के समय 13.5 रुपये प्रति शेयर के आधार पर 50% शेष राशि का भुगतान करना होगा।
Published on:
08 Feb 2024 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
