दरअसल, आज 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे है। राजस्थान राज्य भारत का प्रमुख आकर्षण केंद्र है। घूमने के लिए राजस्थान हर किसी की पहली पसंद होती है। सांस्कृतिक विरासत के तौर पर देखा जाए तो राजस्थान राज्य की प्रसिद्धि विश्वभर में मशहूर है। राजस्थान में घूमने के लिए बहुत-सी जगह है जैसे- हवा महल, नाहरगढ़ फोर्ट, भानगढ़, चित्तौड़गढ़ किला, आदि।
आज प्रदेश के स्मारकों पर मिलेगी फ्री एंट्री
आज राजस्थान के स्मारकों पर पर्यटकों को फ्री एंट्री मिलने वाली है। ऐसे में आज फटाफट घूमने की प्लानिंग कर लें। पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशालय ने राजस्थान के सभी स्मारक और संग्रहालयों के अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क किया जाए। पुरातत्व एवं संग्रहालय निदेशालय की उपनिदेशक कृष्णकांता शर्मा ने बताया कि प्रत्येक साल की तरह इस साल भी विश्व पर्यटन दिवस पर पुरातत्व विभाग की ओर से प्रदेशभर के सभी राजकीय स्मारक और संग्रहालयों पर पर्यटकों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। ऐसा राजस्थान पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
माला पहनाकर किया जा रहा स्वागत
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर सुबह से ही पिंकसिटी के स्मारकों पर भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। भारत की संस्कृति ‘अतिथि देवो भव:’ की झलक दिखाई दे रही है। पर्यटकों का माला पहनाकर स्वागत किया जा रहा है।सभी के चेहरे पर खुशी
वर्ल्ड टूरिज्म डे 27 सितंबर को प्राचीन स्मारकों पर एंट्री फ्री होने के बाद सभी के चेहरे खिलखिला उठे। जयपुर के इन जगहों पर आज रहेगी एंट्री फ्री नाहरगढ़ (Nahargarh Fort) हवामहल (Hawa Mahal) अल्बर्ट हॉल(Albert Hall) जंतर मंतर (Jantar Mantar) आमेर क़िला (Aamer Fort) जयगढ़ क़िला (Jaigarh Fort) सरगासूली (Sargasuli) सिसोदिया रानी बाग (Sisodiya Rani Bagh)
विद्याधर बाग (Vidhyadhar Bagh) चिड़ियाघर (Zoo)
यह भी पढ़ें