scriptवर्ल्ड थिएटर डे : देखिए एक नाटक ने जयपुर को कैसे किया शर्मसार | Patrika News
जयपुर

वर्ल्ड थिएटर डे : देखिए एक नाटक ने जयपुर को कैसे किया शर्मसार

आज वर्ल्ड थिएटर डे और आज से तीन दिन पहले जवाहर कला केंद्र यानी जेकेके में मंचित एक नाटक ने समूचे शहर को शर्मिंदा कर दिया। कैसे …जानिए और देखिए…

जयपुरMar 27, 2018 / 01:44 pm

Veejay Chaudhary

JKK Jaipur
1/9

यहां कुछ ऐसी तस्वीरें बताई जा रही हैं, जिन्हें प्रकाशित करना मीडिया की मर्यादा में शामिल है। अंतरंग आलिंगन और चुंबन के कुछ दृश्य ऐसे हैं जिन्हें दिखाना संभव नहीं।

JKK Jaipur
2/9

राजस्थान उत्सव के दौरान नवरस कार्यक्रम के दौरान मंचित यह नाटक अतुल कुमार द्वारा निर्देशित था। इस नाटक ने दर्शकों को हैरान-परेशान कर दिया। नाटक शुरू होते ही अंतरंग दृश्य मंचित किए जाने लगे।

JKK Jaipur
3/9

बेहद अंतरंग दृश्यों के आते ही लोग असहज हो गए। खासकर वे लोग परेशान हुए, जो परिवार के साथ नवरस का आनंद उठाने के इरादे से इस नाटक को देखने आए थे।

JKK Jaipur
4/9

सजीव तरीके से दिखाने की कोशिश में नाटक के कई दृश्य अश्लील हो गए। ऐसा लगने लगा मानो किसी ए-सर्टिफिकेट मूवी की शूटिंग चल रही हो।

JKK Jaipur
5/9

नाटक में आलिंगन और चुंबन के दृश्यों को अत्यधिक फूहड़ता से मंचित किया गया।

JKK Jaipur
6/9

चौंकाने वाली बात यह थी कि दर्शकों को यह बताया ही नहीं गया था कि यह नाटक इतना अश्लील है। यही वजह थी कि लोग बच्चों के साथ इसे देखने पहुंच गए ।

JKK Jaipur
7/9

जब नाटक में अश्लीलता की हदें पार होने लगी तो कई दर्शक इसे छोड़कर रवाना हो गए। उन्होंने विरोध भी जताया लेकिन अनसुना कर दिया गया।

JKK Jaipur
8/9

खास बात यह भी है कि नाटक के मंचन के दौरान दर्शक दीर्घा में जेकेके की एडिशनल डीजी टेक्निकल अनुराधा सिंह भी मौजूद थीं।

JKK Jaipur
9/9

यह नाटक महान नाटककार शेक्सपियर के प्लेे 'ए मिड समर नाइट्स ड्रीम' से प्रेरित बताया जा रहा है लेकिन साहित्यकारों का कहना है कि शेक्सपियर के नाटक तो बेहद शालिन और संजीदा हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / वर्ल्ड थिएटर डे : देखिए एक नाटक ने जयपुर को कैसे किया शर्मसार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.