जयपुर

Om Shaped Shiva Temple : राजस्थान में 28 साल में बनकर तैयार हुआ दुनिया का पहला ओम आकृति का मंदिर, इस दिन होगी प्राण- प्रतिष्ठा

Om Shaped Shiva Temple: राजस्थान के पाली जिले में दुनिया का पहला ओम की आकृति वाला शिव मंदिर बनकर तैयार है। पाली के जाडन में साल 1995 से बनाए जा रहे देश के पहले ॐ आकार के योग मंदिर अब 28 साल बाद यानि 2024 में लोकार्पण-प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है।

जयपुरFeb 12, 2024 / 02:35 pm

Kirti Verma

Om Shaped Shiva Temple: राजस्थान के पाली जिले में दुनिया का पहला ओम की आकृति वाला शिव मंदिर बनकर तैयार है। पाली के जाडन में साल 1995 से बनाए जा रहे देश के पहले ॐ आकार के योग मंदिर अब 28 साल बाद यानि 2024 में लोकार्पण-प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयार है। इस मंदिर का लोकार्पण 10 फरवरी को किया गया था, जिसमें शिव पुराण की कथा का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह प्राण प्रतिष्ठा 19 फरवरी को होगा , जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूजा-अर्चना और विशेष आकर्षण शामिल होंगे। मंदिर के उद्घाटन को लेकर मंदिर प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत देश के कई दिग्गज शख्सियतों को निमंत्रण दिया गया है।

यह भी पढ़ें

अनूठी कहानी, सावन में हर सोमवार को यहां शिव दर्शनों के लिए आते हैं नाग



बेहद खास है ये मंदिर
ॐ आकार का शिव मंदिर लगभग 250 एकड़ में बनाया गया है। 4 मंजिला मंदिर में कुल 108 पिलर्स लगाए गए है। शिव नाम की 1008 प्रतिमाएं और 108 कक्ष बनाये गए है। शिव मंदिर के साथ ही यहां 7 ऋषियों की भी समाधि है। 135 फीट ऊंचा मंदिर का शिखर है जिसके सबसे ऊपर वाले हिस्से में शिवलिंग स्थापित है और इस पर ब्रह्मांड की आकृति उकेरी गई है। आपको बता दें इस मंदिर के निर्माण का सपना श्री अलखपूरी सिद्धपीठ परंपरा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर महेश्वरानंद महाराज ने देखा था। जो 28 साल बाद पूरा हो रहा है। मंदिर को बनाने में धौलपुर के बंसी पहाड़पुर के लाल पत्थर इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिला सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट का अवॉर्ड



 

Hindi News / Jaipur / Om Shaped Shiva Temple : राजस्थान में 28 साल में बनकर तैयार हुआ दुनिया का पहला ओम आकृति का मंदिर, इस दिन होगी प्राण- प्रतिष्ठा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.