दीपिका और सौरव ने सेमीफाइनल में वेल्स के जोएल माकिन और टेस्नी इवांस को 11-9, 11-5 से हराने से पहले अपने अंतिम-आठ संघर्ष में इंग्लैंड के पैट्रिक रूनी और जॉजीर्ना केनेडी को 11-6, 11-7 से हराया। चौथी वरीयता प्राप्त अंग्रेजी जोड़ी एड्रियन वालर और एलिसन वाटर्स मिश्रित युगल फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी के प्रतिद्वंद्वी होंगे।