जयपुर

विश्व स्तनपान सप्ताह के पोस्टर का विमोचन- world breastfeeding week

विश्व स्तनपान सप्ताह संबंधी पोस्टर का विमोचन शनिवार को किया गया

जयपुरJul 31, 2021 / 07:58 pm

Tasneem Khan

world breastfeeding week poster released

Jaipur विश्व स्तनपान सप्ताह (world breastfeeding week) संबंधी पोस्टर (world breastfeeding week Poster) का विमोचन शनिवार को किया गया। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राजकीय आवास पर अधिकारियों के साथ इसका विमोचन किया। विश्व स्तनपान सप्ताह (world breastfeeding week) हर साल 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। इस सप्ताह के आयोजन का लक्ष्य शिशु को अधिक से अधिक सुरक्षित स्तनपान (world breastfeeding week) को बढावा देना और उपरी ठोस आहार देना है। इस वर्ष सुरक्षित स्तनपान साझा जिम्मेदारी की थीम पर विभिन्न परामर्श एवं जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। राज्य में 19 सम्पूर्ण स्तनपान प्रबंधन केन्द्र कार्यरत हैं। वहीं देश में इसके दो क्षेत्रीय सन्दर्भ केन्द्र हैं, जिसमें उत्तर भारत का क्षेत्रीय सन्दर्भ केन्द्र राजस्थान राज्य में जेके लोन अस्पताल में है। (world breastfeeding week) पोस्टर विमोचन के मौक़े पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निदेशक सुधीर शर्मा, प्रोफेसर सीतारमण, आरसीएच निदेशक डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, डॉ. एमएल गुप्ता, डॉ. रोमेल सिंह मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / विश्व स्तनपान सप्ताह के पोस्टर का विमोचन- world breastfeeding week

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.