
पशु कल्याण की मुहिम से जुड़ेंगे विद्यार्थी: सक्सेना
प्रदेश में पशु कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत World Orgnazition , एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, पशुपालन विभाग तथा जयपुर जिला पशु क्रूरता निवारण समिति (एस.पी.सी.ए.) की ओर से आगामी 14 से 31जनवरी तक ''पशु कल्याण पखवाड़े' का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों और आमजन को पशु कल्याण की मुहिम में सक्रिय रूप से जोडऩे के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीरबल सिंह, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के पशु कल्याण अधिकारी मनीष सक्सेना, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार सेन, उपनिदेशक डॉ. पदमचन्द्र कनखेरिया, डॅा. राजेश साहनी, नगर निगम उपायुक्त मुकेश मूंड, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह तथा वर्ल्ड संगठन की उपनिदेशक नम्रता ने वर्ल्ड पशु कल्याण पखवाड़े पर विशेष पोस्टर का विमोचन किया, जिसमें विद्यार्थियों को पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम व करुणा भाव का व्यवहार करने का संदेश दिया गया है।
मनीष सक्सेना ने बतलाया कि जिले में पशु कल्याण पखवाड़े के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पशु कल्याण संबंधित प्रतियोगिताओं एवं पशु-कल्याण गोष्ठियों सहित अनेक शैक्षणिक व सांस्कृतिक ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे आमजन में दया, करुणा एवं प्रेम की भावनाओं को जागृत कर उन्हे भारतीय संविधान की 'धारा 51ए(जी) के अनुसार सभी प्राणियों, पशु-पक्षियों, वनस्पति जगत और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरुक बनाया जा सके। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव डॅा. प्रवीण कुमार सेन ने बतलाया कि वल्र्ड संगठन, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, पशुपालन विभाग तथा जयपुर जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के संयुक्त प्रयास से पशु कल्याण पखवाड़े के तहत विभिन्न ऑनलाइन जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को ''पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960ÓÓ की प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी।
Published on:
14 Jan 2023 01:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
