जयपुर

हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट के बाद भी मां बन सकेंगी महिलाएं

हार्ट वॉल्व मैटेलिक और टिश्यू, दो तरह के बनते हैं। अगर किसी महिला की नई तकनीक से कम उम्र में हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है तो उसे खून पतला करने की दवाएं लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे वह प्रेग्नेंसी के लिए प्लानिंग कर सकती है।

जयपुरJul 02, 2023 / 03:59 pm

Kirti Verma

जयपुर/पत्रिका। हार्ट वॉल्व मैटेलिक और टिश्यू, दो तरह के बनते हैं। अगर किसी महिला की नई तकनीक से कम उम्र में हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई है तो उसे खून पतला करने की दवाएं लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिससे वह प्रेग्नेंसी के लिए प्लानिंग कर सकती है। रविवार को जयपुर में आयोजित हुई हार्ट सर्जेंस की इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ‘रेसिलिया समिट’ में देश विदेश से आए कार्डियक सर्जेंस ने यह जानकारी दी।

कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन डॉ. अजीत बाना ने बताया कि कार्डियक सर्जरी में वॉल्व रिप्लेसमेंट प्रोसीजर में आई नई तकनीकों पर विचार विमर्श करने के लिए इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस में देशभर से 150 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। वहीं यूएसए से डॉ. जोसेफ, सिंगापुर से डॉ. वाइटली सोरोकिन और ऑस्ट्रेलिया से डॉ. डगलस वॉल ने भाग लिया।

पुराने कृत्रिम वॉल्व में ही इंप्लांट हो सकता है नया वॉल्व
दिल्ली के डॉ. रजनीश ने बताया कि भविष्य में 18 से 20 साल बाद दोबारा वॉल्व लगाने की जरूरत पड़ती है तो इस टिश्यू वॉल्व के अंदर ही दूसरा वॉल्व लगाया जा सकता है। मरीज को खून पतला करने की दवा भी नहीं लेनी पड़ती और वह आसानी सामान्य जीवन जी सकता है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में डॉक्टरों ने फिर किया कमाल, बिना चीर- फाड़ बंद कर दिए दिल के दो छेद



नहीं होगा दोबारा होने वाली सर्जरी का खतरा
इस तकनीक की मदद से दोबारा वॉल्व लगाने के लिए ऑपरेशन की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि ट्रांस कैथेटर की मदद से ही उनके खराब वॉल्व में नया वॉल्व लगाया जा सकता है। डॉ. अजीत बाना ने बताया कि इसकी मदद से मरीज की सर्जरी के बाद उसे भविष्य में होने वाली संभावित समस्याओं को पहले ही प्लान कर उसका इलाज जल्द से जल्द करने में मदद मिलेगी और मरीज के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के सबसे बड़े SMS हॉस्पिटल में मिला आंखों की रोशनी छीनने वाला संक्रमण, इस तरह के लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान!

Hindi News / Jaipur / हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट के बाद भी मां बन सकेंगी महिलाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.