scriptअधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालय समय पर आने के निर्देश | Women and Child Development Department | Patrika News
जयपुर

अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालय समय पर आने के निर्देश

महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने शुक्रवार को निदेशालय से समेकित बाल विकास सेवाएं से महिला एवं बाल विकास के जिला और ब्लॉक स्तर की वीसी के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालय समय पर आने, अपना पहचान पत्र पहनने तथा नियमित कार्यों को दैनिक रूप से सम्पादित करने के निर्देश

जयपुरJan 06, 2023 / 10:26 pm

Rakhi Hajela

अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालय समय पर आने के निर्देश

अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालय समय पर आने के निर्देश

जयपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने शुक्रवार को निदेशालय से समेकित बाल विकास सेवाएं से महिला एवं बाल विकास के जिला और ब्लॉक स्तर की वीसी के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालय समय पर आने, अपना पहचान पत्र पहनने तथा नियमित कार्यों को दैनिक रूप से सम्पादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला पर्यवेक्षक सहित सभी अधिकारी निर्धारित विजिट कर उसकी सूचना पोर्टल पर अपडेट करें।
शासन सचिव ने कहा कि महिलाओं को एनिमिया जैसी बीमारियों से बचाकर समुचित पोषण के जरिए उनका स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जाए। सभी आंगनबाड़ी केंद्र निर्धारित समय पर खुलें।उन्होंने समेकित बाल विकास सेवाओं में आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कार्यालय के संचालन से सम्बन्धित सामान्य दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पोषण, नियमित निरिक्षण और पर्यवेक्षण से संबंधित निर्देश दिए। वहीं पोषण ट्रेकर, राजधारा मोबाईल एप, एएए एप, राजपोषण एप्लीकेशन, पीसीटीएस पोर्टल और गूगल लिंक सम्बंधित चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इससे पूर्व विभागीय वीडियो कांफ्रेंस में विभाग की आयुक्त पुष्पा सत्यानी ने शासन सचिव को योजनाओं की प्रगति से प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अवगत कराया। वीसी में समस्त उपनिदेशक बाल विकास परियोजना निदेशक और महिला पर्यवेक्षक आदि अपने अपने क्षेत्र की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिका यूट्यूब लिंक के माध्यम से जुड़े।

Hindi News / Jaipur / अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालय समय पर आने के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो