चार दिन पूर्व लापता मिली युवती की कीटनाशक दवा सेवन से मौत हो गई। युवती को शुक्रवार को श्रीगंगानगर इलाज के लिए रैफर किया गया था। पुलिस ने बताया कि चक 18 पी रोही में स्थित एक सरसों के खेत में युवक बलराम तथा युवती पूनम अचेतनावस्था में पड़े हुए मिले थे। युवक बलराम की शुक्रवार को ही मृत्यु हो गई थी। वहीं पूनम को श्रीगंगानगर रैफर किया गया था।