जमवा रामगढ पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उपखंड क्षेत्र के पापड ग्राम पंचायत मुख्यालय से नायला बूज सडक की ओर जा रहे सडक मार्ग पर शुक्रवार सुबह नर्सरी के पास यह लाश मिली है। जमवारामगढ थानाधिकारी सीताराम सैनी ने बताया कि महिला की अधजली लाश नायला ग्राम पंचायत के मीणा का बाढ गांव की नर्सरी के पास मिली है। कानोता व जमावारामगढ थाना पुलिस मौके पर है।
यह भी पढ़ें: Heart attack Video Viral: डांस करते करते निकल गए प्राण, पत्नी और बच्चों के साथ डीजे पर डांस कर रहे शख्स की हो गई मौत
मौके पर हालात देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला को सडक किनारे संभवतया ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। महिला की हत्या कहीं और की गई है और उसके बाद शव को यहां लाकर सुनसान इलाके में जलाया गया है। इस क्षेत्र से रात के समय बेहद कम वाहन गुजरते हैं इस कारण इस सड़क को चुना गया है। शव इतनी बुरी तरह जला हुआ है कि शिनाख्त करना पुलिस के लिए चुनौती है। मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट नॉर्थ जिले की एफएसएल टीम पंहुच गयी है।
मौके पर हालात देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला को सडक किनारे संभवतया ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है। महिला की हत्या कहीं और की गई है और उसके बाद शव को यहां लाकर सुनसान इलाके में जलाया गया है। इस क्षेत्र से रात के समय बेहद कम वाहन गुजरते हैं इस कारण इस सड़क को चुना गया है। शव इतनी बुरी तरह जला हुआ है कि शिनाख्त करना पुलिस के लिए चुनौती है। मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट नॉर्थ जिले की एफएसएल टीम पंहुच गयी है।
अब जमवा रामगढ़ और कानोता थाना पुलिस ने आसपास के पुलिस थाना इलाकों में महिला की गुमशुदगी के बारे मंे जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पिछले दिनों शहर भर के पुलिस थानों में जिन महिलाओं के लापता होने की जानकारी आई है उन महिलाओं के बारे में भी अब सर्च शुरू की गई है। उन महिलाओं के हुलिए और अन्य स्थितियों को मृत महिला से मिलाने की कोशिश की जा रही है। मामले की जांच कानोता थाना पुलिस कर रही है। महिला की शिनाख्त करना ही सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। पुलिस को शक है कि ये गैंगरेप और मर्डर का केस हो सकता है।