एक मिनट में निकले 30 हजार
विद्याधर नगर निवासी सुरेश यादव के क्रेडिट कार्ड से एक मिनट में तीन बार में 30800 रुपए निकल गए। परिवादी ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। पीडि़त ने बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड उन्हीं के पास है और न ही उन्होंने क्रेडिट कार्ड से संबंधित सूचना साझा की। न ओटीपी नंबर किसी को बताया, फिर भी रुपए निकल गए। उन्होंने तुरंत कार्ड ब्लॉक करवा दिया। ठगी से बचने के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर दें तुरंत सूचना : 1930