जयपुर

Jaipur Crime News : क्रेडिट कार्ड मिला नहीं और खाते से निकले 99 हजार रुपए

राजधानी (Jaipur) में एक महिला को क्रेडिट कार्ड (Credit Card) तो मिला नहीं, बल्कि बैंक खाते से 99 हजार रुपए निकल गए। इस संबंध में लव-कुश नगर निवासी किरण जैन ने ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़ता ने बताया कि बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। उनके पास 7 अप्रेल को कार्ड डिलीवर होने का संदेश आया। फिर अगले दिन कार्ड जल्दी मिलने के लिए बैंक व कुरियर कंपनी का मोबाइल पर संदेश मिला।

जयपुरApr 15, 2023 / 03:24 am

जमील खान

Credit Card

जयपुर. राजधानी (Jaipur) में एक महिला को क्रेडिट कार्ड (Credit Card) तो मिला नहीं, बल्कि बैंक खाते से 99 हजार रुपए निकल गए। इस संबंध में लव-कुश नगर निवासी किरण जैन ने ज्योति नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़ता ने बताया कि बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था। उनके पास 7 अप्रेल को कार्ड डिलीवर होने का संदेश आया। फिर अगले दिन कार्ड जल्दी मिलने के लिए बैंक व कुरियर कंपनी का मोबाइल पर संदेश मिला। लेकिन बाद में कार्ड अन-डिलीवर का संदेश मिला। इस संबंध में कुरियर कंपनी को मैसेज भेजा। उसके बाद पीडि़ता के पास एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को कुरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताया। पीडि़ता के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और फिर से कार्ड भेजने के लिए लिंक को ओपन करने के लिए कहा। पीडि़ता ने लिंक को ओपन कर अपडेट किया, तभी बैंक खाते से 99 हजार रुपए निकल गए।

एक मिनट में निकले 30 हजार

विद्याधर नगर निवासी सुरेश यादव के क्रेडिट कार्ड से एक मिनट में तीन बार में 30800 रुपए निकल गए। परिवादी ने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। पीडि़त ने बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड उन्हीं के पास है और न ही उन्होंने क्रेडिट कार्ड से संबंधित सूचना साझा की। न ओटीपी नंबर किसी को बताया, फिर भी रुपए निकल गए। उन्होंने तुरंत कार्ड ब्लॉक करवा दिया। ठगी से बचने के लिए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर दें तुरंत सूचना : 1930

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur Crime News : क्रेडिट कार्ड मिला नहीं और खाते से निकले 99 हजार रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.