सूचना पर के बाद घटनास्थल पर पहुंची पहुंची ने शव को चौमूं के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजन को सौंप दिया। हरा चारा काटने की मशीन को चलाने के लिए इंजन चल रहा था। तभी मंजू यादव चारा कटाई में सहयोग करने के लिए मशीन के पास आई तो उसकी चुन्नी इंजन के पट्टे में आ गई।
इससे उसका शरीर भी साथ ही लिपट गया। वहीं पास ही लगी एक पट्टी पर तेज गति से मंजू की गर्दन टकराई और कटकर पांच फीट दूर जाकर गिरी। आसपास के लोगों की चीख पुकार पर लोग दौड़ कर पहुंचे। लेकिन तक की महिला दम तोड़ चुकी थी।
यह वीडियो भी देखें