जयपुर

चारा काट रही थी विवाहिता, इंजन में फंसी चुन्नी, कटकर पांच फीट दूर उछल गया सिर

Kotputli News: ममेरे भाई ने बताया कि हरा चारा काटने की मशीन को चलाने के लिए इंजन चल रहा था। बहन चारा कटाई में सहयोग करने के लिए मशीन के पास आई तो उसकी चुन्नी इंजन के पट्टे में आ गई।

जयपुरJan 03, 2025 / 06:32 pm

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

Woman head cut off in Kotputli: राजस्थान में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। घटना कोटपुतली के निंदौला ग्राम पंचायत की नीमडावली ढाणी की है। नीमडावली ढाणी में नानी के निधन पर दो दिन पहले ननिहाल में आई महिला की चारा काटने की मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। गांव में जिसने की मामले के बारे में सुना स्तब्ध रह गया।
सूचना पर के बाद घटनास्थल पर पहुंची पहुंची ने शव को चौमूं के उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को परिजन को सौंप दिया। हरा चारा काटने की मशीन को चलाने के लिए इंजन चल रहा था। तभी मंजू यादव चारा कटाई में सहयोग करने के लिए मशीन के पास आई तो उसकी चुन्नी इंजन के पट्टे में आ गई।
इससे उसका शरीर भी साथ ही लिपट गया। वहीं पास ही लगी एक पट्टी पर तेज गति से मंजू की गर्दन टकराई और कटकर पांच फीट दूर जाकर गिरी। आसपास के लोगों की चीख पुकार पर लोग दौड़ कर पहुंचे। लेकिन तक की महिला दम तोड़ चुकी थी।
यह वीडियो भी देखें

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / चारा काट रही थी विवाहिता, इंजन में फंसी चुन्नी, कटकर पांच फीट दूर उछल गया सिर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.