महिला की मौत, पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार
हरमाडा थाना इलाके में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिवार के लोग शमशान में लेकर उसका अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, इस दौरान पुलिस को सूचना मिलते ही वह शमशान घाट पहुंची औ शव को जलाने से रूकवाकर शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस का कहना है कि पीहर पक्ष में मामा ने आपत्ति जताई थी। जिसके लिए उन्हें थाने में बुलाया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई मामला दर्ज नही करवाया गया है। पुलिस के अनुसार चौंप इलाके की रहने वाली 24 वर्षीय मृतका शारदा बोहरा पत्नी अशोक बोहरा की शुक्रवार दोपहर को मौत हो गई। परिवार के लोग शमशान में उसके अंतिम संस्कार कर रहे थे। किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जलाने से रूकवाकर शव को अपने कब्जे लेकर कांवटिया अस्पताल में रखवाया। पुलिस अब मृतका का रविवार को पोस्टमार्टम करवाएगी।