जयपुर

रामगंज निवासी बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दूसरी मौत

जयपुर में कोरोना वायरस ( Coronavirus In Jaipur ) से एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह महिला पिछले कुछ दिनों से सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती थी। जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे इस महिला की मौत हुई है। ( Coronavirus In Rajasthan )

जयपुरApr 09, 2020 / 08:06 pm

abdul bari

जयपुर
जयपुर में कोरोना वायरस ( Coronavirus In Jaipur ) से एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह महिला पिछले कुछ दिनों से सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती थी। जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे इस महिला की मौत हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि यह महिला हाइपर टेंशन की बीमारी से भी पीड़ित थी। एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ डी एस मीणा ने इस मौत की पुष्टि की है।

राजस्थान में अब तक कोरोना से आठ मौतें ( Coronavirus In Rajasthan )

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह महिला जयपुर के रामगंज इलाके की निवासी थी। प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण आज यह दूसरी मौत है। रात को जोधपुर में भी एक कोरोना पॉजीटिव की मौत हो गई थी। राजस्थान में अब तक कोरोना से आठ मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग की तबीयत भी गंभीर बताई जा रही है।

रामगंज में 557 सैंपल में से 542 नेगेटिव

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ( Rajasthan Health Minister Raghu Sharma ) ने बताया कि जयपुर रामगंज में संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रामगंज क्षेत्र को जनगणना आधारित ब्लॉक्स बनाकर 30 क्लस्टर्स में बांटा था। क्षेत्र की मैपिंग कर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कल 557 सैंपल लिए गए। उन सैंपल्स में से जांच के बाद 542 नेगेटिव आए हैं और 11 पॉजीटिव चिन्हित हुए हैं, 4 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि विभाग रामगंज सहित प्रदेश के सभी जिलों में युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ( CM Ashok Gehlot ) स्वयं हर पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें…


अब, बच्चों को गिरफ्त में ले रहा कोरोना, प्रदेश में सामने आए 40 नए पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे की उड़ी नींद

जयपुर: लॉकडाउन-कर्फ्यू तोड़ने वालों पर पुलिस कस रही शिकंजा, विभिन्न धाराओं में कर रही गिरफ्तार
झुंझुनूं में एक ही दिन में 8 नए पॉजिटिव, नवलगढ़ में भी लगाया कर्फ्यू, मरीजों की संख्या 31 पर पहुंची

Hindi News / Jaipur / रामगंज निवासी बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में दूसरी मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.