scriptजमीन विवाद में 12 लोगों पर केस दर्ज, झगड़े के बीच पति को बचाने आई महिला की मौत | Woman death over land dispute and case registered against 12 people | Patrika News
जयपुर

जमीन विवाद में 12 लोगों पर केस दर्ज, झगड़े के बीच पति को बचाने आई महिला की मौत

ग्राम पंचायत हरिपुरा के ग्राम अचलपुरा में रविवार शाम को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें बीच बचाव करने आई एक पक्ष की महिला दाखा देवी (57) की मौत हो गई।

जयपुरJun 06, 2023 / 02:12 pm

Nupur Sharma

woman_death_over_land_dispute_and_case_registered_against_12_people.jpg

मृतका दाखा देवी

चाकसू/कोटखावदा। ग्राम पंचायत हरिपुरा के ग्राम अचलपुरा में रविवार शाम को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें बीच बचाव करने आई एक पक्ष की महिला दाखा देवी (57) की मौत हो गई। मृतका के पति ने देर रात एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ शिवदासपुरा थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। शिवदासपुरा थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि मृतका के पति रामवतार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम करीब 4:30 बजे ट्रॉली से गोबर खाद भर रहे थे। तभी शाम करीब 5 बजे मीरा पत्नी कालूराम व बाबूलाल पुत्र कालूराम आए और गाली गलौच की।


यह भी पढ़ें

फर्जी दस्तावेज के बूते सेना में हुआ भर्ती, नौकरी मिलने के बाद फंसा अपने ही बुने जाल में

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के भाइयों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को समझाया गया। लेकिन योजना के साथ लाठी-डंडा लेकर आए लोगों ने रामवतार, शंकर, रामेश्वर, भगवान, महेश के साथ मारपीट की। इस दौरान रामवतार की पत्नी दाखा देवी बीच-बचाव करने लगी तो दूसरे पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों ने महिला का मुंह बंद कर दिया और मारपीट करने लगे। जिससे दाखा देवी की मौके पर ही मौत हो गई तथा रामवतार के हाथ में चोट आई है। उसके बाद सभी लोग हत्या करके मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मृतका के दो बेटे और एक बेटी है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।


यह भी पढ़ें

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर चार मासूम बच्चों और मां ने की आत्महत्या, पति पर केस दर्ज

डेढ़ वर्ष पहले भी हुआ था विवाद
पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बाबूलाल शर्मा पुत्र कालूराम शर्मा के परिवार के साथ जमीन विवाद चल रहा है। इसके चलते करीब डेढ़ वर्ष पूर्व भी झगड़ा हुआ था। तब भी मारपीट की गई थी। इसके बाद शिवदासपुरा में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद दूसरे पक्ष के लोगों को पाबंद करवाया था। लेकिन आए दिन ये लोग परिवार को डराते धमकाते तथा मारपीट करते थे।

मृतका के पति ने राम कल्याण पुत्र जगदीश, गिर्राज पुत्र बोदीलाल, कमलेश पुत्र बोदी लाल, टिंकू पुत्र रामकल्याण, राकेश पुत्र रामकल्याण, जितेंद्र पुत्र रामकल्याण, अशोक पुत्र कालूराम, रामपति पत्नी रामकल्याण, पुष्पा पत्नी गिर्राज, किरण पत्नी कमलेश, काजल पत्नी बाबा, कविता पत्नी अशोक, सावित्री, मीरा पत्नी कालूराम तथा बाबूलाल पुत्र कालूराम के खिलाफ मारपीट व हत्या का मामला दर्ज कराया है।

https://youtu.be/LkqIqC37STw

Hindi News / Jaipur / जमीन विवाद में 12 लोगों पर केस दर्ज, झगड़े के बीच पति को बचाने आई महिला की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो