20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 50 हजार रुपए

राजस्थान की राजधानी जयपुर में साजिशों की जाल जारी है। किस कदम पर कहां ठगा लिए जाएं कोई पता नहीं है। संजय सर्कल इलाके में 35 वर्षीय व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर पचास हजार रुपए निकाले जाने का मामला सामना आया है। इस संबंध में पीडि़त जालूपुरा निवासी मोहम्मद आजाद ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
ATM booths becoming target of gas cutter gang

ATM booths becoming target of gas cutter gang

राजस्थान की राजधानी जयपुर में साजिशों की जाल जारी है। किस कदम पर कहां ठगा लिए जाएं कोई पता नहीं है। संजय सर्कल इलाके में 35 वर्षीय व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलकर पचास हजार रुपए निकाले जाने का मामला सामना आया है। इस संबंध में पीडि़त जालूपुरा निवासी मोहम्मद आजाद ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त के खाते से कार्ड बदलकर चार बार में पचास हजार रुपए की राशि निकाल ली गई।इस संबंध में थानाधिकारी संजय सर्कल मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि मोहम्मद आजाद एटीएम पर रुपए निकालने गए थे। इस दौरान रुपए निकालने में दिक्कत आ रही थी। एटीएम के केबिन में अनजान युवक ने मदद करने के बहाने कार्ड ले लिया और पिन भी पूछ लिया। इसके बाद कार्ड लौटाने के दौरान पीडि़त को दूसरा एटीएम दे दिया गया।

जयपुर पुलिस ने बताया है कि शाम को पीडि़त के मोबाइल पर रुपए कटने के मैसेज आए तो उसने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच ट्रांजैक्शन के आधार पर कर रही है।