scriptक्लिनिकल मैनेजमेंट से शिशु का वजन 700 ग्राम से बढ़ाकर 1700 ग्राम तक पहुंचाया, बचाई जान | With clinical management, the baby's weight increased from 700 grams to 1700 grams and his life was saved | Patrika News
जयपुर

क्लिनिकल मैनेजमेंट से शिशु का वजन 700 ग्राम से बढ़ाकर 1700 ग्राम तक पहुंचाया, बचाई जान

डॉक्टर्स ने 30 हफ्ते की प्रीमेच्योर डिलीवरी से जन्मे 700 ग्राम के शिशु को बचाकर एक मिसाल कायम की है।

जयपुरOct 15, 2024 / 10:40 pm

Manish Chaturvedi

Jaipur News : डॉक्टर्स ने 30 हफ्ते की प्रीमेच्योर डिलीवरी से जन्मे 700 ग्राम के शिशु को बचाकर एक मिसाल कायम की है। इटर्नल हॉस्पिटल की टीम ने क्लिनिकल मैनेजमेंट से शिशु का वजन 700 ग्राम से बढ़ाकर 1700 ग्राम तक पहुंचाया।
डॉ. एसडी शर्मा और डॉ. आवेश सैनी ने बताया कि गाइनी विभाग की टीम ने समय पर स्टेरॉइड्स का उपयोग किया, जिससे शिशु के फेफड़े बेहतर तरीके से विकसित हो सके। शिशु को वेंटीलेटर पर रखने के दौरान मां का दूध नली के माध्यम से दिया गया, जिससे उसे गंभीर संक्रमणों से बचाया गया।
कंगारू केयर और मां के दूध ने शिशु के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धीरे-धीरे मां का दूध देने से शिशु का ब्रेन ग्रोथ बेहतर हुआ और अस्पताल में रहकर ही उसने कई विकारों से बचाव किया। हॉस्पिटल की को-चेयरपर्सन मंजू शर्मा और सीईओ डॉ. प्राचीश प्रकाश ने बताया कि अब शिशु स्वस्थ है और अपना दूध स्वयं लेने लगा है।

Hindi News / Jaipur / क्लिनिकल मैनेजमेंट से शिशु का वजन 700 ग्राम से बढ़ाकर 1700 ग्राम तक पहुंचाया, बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो