यह भी पढ़ें
उदयपुर हत्याकांड: आरोपियों के कराची कनेक्शन पर पाकिस्तान की बेशर्मी, जानिए क्या बोला
एनआईए की चार्जशीट के अनुसार आरोपियों ने बदला लेने के साथ ही आतंक व धर्म के अपमान के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। एनआईए चार्जशीट के मुताबिक एक सोची समझी साजिश के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया और उसके बाद इस हत्याकांड का वीडियो वायरल किया गया। यह भी पढ़ें
कन्हैयालाल हत्याकांड-चश्मदीद के सामने आते ही हत्या के आरोपियों के छूटे पसीने
पूछताछ में खुला पाक कनेक्शन मोहम्मद गौस और रियाज अत्तारी समेत अन्य आरोपियों से जब एनआईए ने कड़ी पूछताछ की तो उसमें पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया। इसके बाद एनआईए ने पाकिस्तान के कराची में बैठे सलमान और अबु इब्राहम को भी षड्यंत्र का दोषी माना है। दोनों को फरार माना गया है। इन दोनों के खिलाफ 173 8 में जांच लंबित रखी गई है। नुपुर शर्मा के समर्थन में डाला था पोस्ट दरअसल, यह पूरा मामला एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है। जिसमें बीजेपी प्रवक्ता रही नुपुर शर्मा के समर्थन में कन्हैयालाल दर्जी के बेटे ने उनके मोबाइल फोन पर एक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल की थी। जिसको लेकर कट्टरपंथी युवाओं ने कन्हैयालाल को धमकाया। कन्हैयालाल के माफी मांगे जाने के बाद भी उसे धमकी मिलती रही तो कन्हैयालाल ने धानमंडी थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और दोनों पक्षों में समझौता कराकर मामले को शांत करा दिया।