यह भी पढ़ें– गुलाबी सर्दी का अहसास… पुरवाई ने बदली मौसम की चाल! दो दिन बारिश का साया… पिछले 24 घंटे में प्रदेश के उत्तर और उत्तर पश्चिमी इलाकों में दिन में मौसम का मिजाज गर्म रहा। हालांकि बीती रात सीकर, माउंटआबू और संगरिया में रात में पारा लुढ़क कर 20 डिग्री से नीचे चला गया। सीकर 18.7, माउंट आबू 18.4 और संगरिया में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा है। बीते 24 घंटे में जयपुर समेत कई जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहने पर धूप की तपिश भी कम रही। कोटा, झालावाड़, उदयपुर, भीलवाड़ा जिले में हल्की से मध्यम बारिश होने पर जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई। श्रीगंगानगर में सर्वाधिक 38.2 डिग्री सेल्यिसय अधिकतम तापमान दर्ज किया गया ।
यह भी पढ़ें– “पश्चिमी विक्षोभ का जादू: राजस्थान में गर्मी हुई मद्धम!” जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज… मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में आज और कल कई जिलों में बादलवाही के साथ धूलभरी हवाएं चलने और कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। उदयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। वहीं प्रदेश के उत्तर पश्चिमी व उत्तरी भागों में मौसम सामान्यतयाः शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते प्रदेश में लोगों को अब गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा है। वहीं दिन के तापमान में भी धीमी रफ्तार से हो रही गिरावट के कारण अब धूप की तपन भी कम महसूस होने लगी है।