जयपुर

जूनियर महिला एशिया कप जीतना मेरी पहली प्राथमिकता: इशिका

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी इशिका चौधरी ने कहा है कि वर्तमान समय में टीम के साथ जूनियर महिला एशिया कप जीतना उनकी पहली प्राथमिकता है।

जयपुरJul 28, 2020 / 10:49 pm

Lalit Prasad Sharma

जूनियर महिला एशिया कप जीतना मेरी पहली प्राथमिकता: इशिका

ग्वालियर. भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी इशिका चौधरी ने कहा है कि वर्तमान समय में टीम के साथ जूनियर महिला एशिया कप जीतना उनकी पहली प्राथमिकता है। 20 वर्षीय इशिका ने 11 वर्ष की उम्र से हॉकी खेलना शुरू कर दिया था और मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी से स्नातक किया था। वह भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़यिों में से एक हैं और अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच और परिवार को देती हैं। इशिका की सफलता का सफर 2016 में शुरू हुआ जब वह मध्य प्रदेश हॉकी एकेडमी की सीनियर टीम के लिए चुनी गई थीं। इस टीम ने बेंगलुरु में 2016 में हुये छठे हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। इशिका के बेहतरीन प्रदर्शन ने उन्हें जूनियर हॉकी टीम में जगह दिलाई जिसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ष 2018 में तीसरे युवा ओलंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली इशिका ने कहा, ”जब मैं पीछे देखती हूं तो मुझे समझ में आता है कि सीनियर नेशनल्स के लिए मेरा चयन मेरे करियर का महत्वपूर्ण मोड़ था। इसने जूनियर भारतीय टीम में चुने जाने का मेरा रास्ता खोल दिया। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि 2017 में ऑस्ट्रेलियाई हॉकी लीग (महिला) में जूनियर टीम के लिए खेलना शुरू करने से लेकर अब तक मैं देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम रही हूं।ÓÓ इशिका 2019 में आयरलैंड में कैंडर फिट््जेराल्ड अंडर 21 फोर-नेशन्स टूर्नामेंट और ऑस्ट्रेलिया में 3-नेशन्स टूर्नामेंट जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। वह 2018 में बेल्जियम में 6-नेशन्स इन्विटेशनल टूर्नामेंट में उपविजेता रही टीम का भी हिस्सा थीं। इशिका इन सफलताओं से खुश हैं और उन्होंने अपनी और टीम के लिए नये लक्ष्य तय किये हैं जिनमें आठवां जूनियर महिला एशिया कप जीतना प्रमुख है। उन्होंने कहा, ”किसी भी अन्य युवा की तरह मेरा सपना भारत के लिए खेलना और ओलंपिक में पदक हासिल करने समेत कई ट्रॉफियां जीतना है। इस समय मैं अपने इसी लक्ष्य पर केंद्रित हूं जो आठवां जूनियर महिला एशिया कप जीतना है और 2021 जूनियर महिला विश्व कप में हमारी जगह सुरक्षित करना है। मुझे लगता है कि उस जीत से यह पता चलेगा कि एक टीम के रूप में हमने कितना विकास किया है।Ó

Hindi News / Jaipur / जूनियर महिला एशिया कप जीतना मेरी पहली प्राथमिकता: इशिका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.