15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पर सरकार की नजर, अफसरों और दुकानदारों के साथ अब यह हुआ राजस्थान में

New Rules for wine shops in Rajasthan...बताया जा रहा है कि एक महीने से लगातार सरकार की आबकारी विभाग पर नजर है। प्रदेश की सभी अंग्रेजी शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। उनसे हर दिन रेवेन्यू भी आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
wine13.jpg

wine shope


जयपुर
कोरोना महामारी से जरा राहत मिलने पर अब सरकार ने आबकारी विभाग में तबादले किए हैं। जिलों के आबकारी अफसरों और निरीक्षकों में से दस के तबादले किए हैं और अन्य पांच के भी तबादला आदेश जल्द ही जारी करने की तैयारी की जा रही हैं।

वित्त एवं आबकारी विभाग के आदेशों के अनुसार सुमेर सिंह मीणा को जिला आबकारी अधिकारी बांसवाड़ा, शिव कुमार चौधरी को आबकारी निरीक्षक सुमेरपुर पाली, शंभू सिंह को आबकारी निरीक्षक कुशलगढ़ बांसवाड़ा, मुकेश भाखर आबकारी निरीक्षक झुंझुनू दक्षिण, प्रेम राज बिश्नोई आबकारी निरीक्षक पुंगल बिश्नोई लगाए गए हैं। साथ ही रियाजुद्दीन उस्मानी को जिला आबकारी अधिकारी अजमेर, जय कृत सिंह को आबकारी निरीक्षक वृत्त सिरोही, संजय कुमार को एपीओ रखा गया है। इनके अलावा पुनीत शर्मा को आबकारी निरीक्षक जालौर एवं कीर्ति सिंह मीणा को एपीओ रखा गया है।

बताया जा रहा है कि एक महीने से लगातार सरकार की आबकारी विभाग पर नजर है। प्रदेश की सभी अंग्रेजी शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। उनसे हर दिन रेवेन्यू भी आ रहा है। और ज्यादा रेवेन्यू के लिए सरकार ने अब शराब की दुकानों का भी समय बढ़ा दिया है। अब दुकानें सवेरे दस बजे से आठ बजे तक खोली जाएंगी पहले कि अनुसार तय समय पर। उपर से वे अफसर अब टारगेट पर हैं जो सरकार के तय मानकों के अनुसार परिणाम नहीं दे सके हैं। उनके यहां रेवेन्यू भी गिरा है। ऐसे कई अफसर अब भी निशाने पर हैं।