वित्त एवं आबकारी विभाग के आदेशों के अनुसार सुमेर सिंह मीणा को जिला आबकारी अधिकारी बांसवाड़ा, शिव कुमार चौधरी को आबकारी निरीक्षक सुमेरपुर पाली, शंभू सिंह को आबकारी निरीक्षक कुशलगढ़ बांसवाड़ा, मुकेश भाखर आबकारी निरीक्षक झुंझुनू दक्षिण, प्रेम राज बिश्नोई आबकारी निरीक्षक पुंगल बिश्नोई लगाए गए हैं। साथ ही रियाजुद्दीन उस्मानी को जिला आबकारी अधिकारी अजमेर, जय कृत सिंह को आबकारी निरीक्षक वृत्त सिरोही, संजय कुमार को एपीओ रखा गया है। इनके अलावा पुनीत शर्मा को आबकारी निरीक्षक जालौर एवं कीर्ति सिंह मीणा को एपीओ रखा गया है।
बताया जा रहा है कि एक महीने से लगातार सरकार की आबकारी विभाग पर नजर है। प्रदेश की सभी अंग्रेजी शराब की दुकानें खोल दी गई हैं। उनसे हर दिन रेवेन्यू भी आ रहा है। और ज्यादा रेवेन्यू के लिए सरकार ने अब शराब की दुकानों का भी समय बढ़ा दिया है। अब दुकानें सवेरे दस बजे से आठ बजे तक खोली जाएंगी पहले कि अनुसार तय समय पर। उपर से वे अफसर अब टारगेट पर हैं जो सरकार के तय मानकों के अनुसार परिणाम नहीं दे सके हैं। उनके यहां रेवेन्यू भी गिरा है। ऐसे कई अफसर अब भी निशाने पर हैं।