scriptखिड़की व दरवाजे गायब | Window & Door missing | Patrika News
जयपुर

खिड़की व दरवाजे गायब

जिले के खण्डार पंचायत क्षेत्र का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेंवती खुर्द के खिड़की और दरवाजों को समाजकंटक तोड़ ले गए।

जयपुरJun 25, 2015 / 06:25 pm


जिले के खण्डार पंचायत क्षेत्र का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेंवती खुर्द के खिड़की और दरवाजों को समाजकंटक तोड़ ले गए। उन्होंने विद्या के मंदिर के मुख्य दरवाजे सहित प्रधानाध्यापक कक्ष सहित तीन-चार कक्षा कक्षों के दरवाजे व खिड़की के दरवाजे आदि तोड़ दिए है।




वे टूटे हुए दरवाजों को भी साथ ले गए। कमरों में दरवाजे नहीं होने से स्कूल में कोई भी आसानी से आ जा सकता है। ऐसे में विद्यालय खण्डर नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के पास शराब का ठेका होने से लोग स्कूल परिसर में जाकर शराब पीते है। ऐसे में स्कूल परिसर शराबियों का अड्डा बना हुआ है।







School photo









कुर्सी व अन्य सामान भी पार
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समाजकंटक प्रधानाध्यापक कक्ष में रखी तीन चार कुर्सियों व दरी पट्टी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। स्टाफ रूम का सामान तितर-बितर कर रखा है।





नल-बिजली कनेक्शन को भी नहीं छोड़ा
उन्होंने स्कूल बिजली कनेक्शन को मीटर के पास से हटा दिया। ऐसे में बिजली के तार जल गए हैं। इसके अलावा स्कूल में बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए कराई गई ट्यूवबैल कनेक्शन आदि को भी तोड़कर हटा दिया।





104 विद्यार्थी, 4 शिक्षक
वर्तमान में स्कूल में नामांकित 104 विद्यार्थियों पर 4 शिक्षक कार्यरत है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान किसी शिक्षक ने स्कूल में जाकर पहुंचकर वहां की स्थिति को नहीं देखा है। नया प्रवेश सत्र शुरू होने में दो दिन शेष रह गए है, इसके बाद भी स्कूल प्रशासन अनजान बना हुआ है।







इनका कहना है-
– स्कूल भवन के खिड़की दरवाजे तोड़कर ले जाने की आज ही जानकारी मिली है। मौके पर जाकर स्थिति का पता करते हैं। समाज कंटकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखेंगे।
रामकिशन बैरवा, प्रधानाध्यापक
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेंवतीखुर्द।

Hindi News / Jaipur / खिड़की व दरवाजे गायब

ट्रेंडिंग वीडियो