जयपुर

क्या सरसों के भाव फिर से 7000 रुपए प्रति क्विंटल को क्रॉस करेंगे?

जिस तरह से विदेशी बाजारों में तेजी चल रही है। यदि यही सिलसिला जारी रहता है तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि सरसों का भाव फिर से 7100 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच जाएगा।

जयपुरNov 08, 2024 / 05:07 pm

Santosh Trivedi

सांकेतिक फोटो

जयपुर। सरसों की कीमतों में एक बार फिर से बाजार उफान पर है। हालांकि कई बार बाजार उछलकर वापस से नीचे आ गया है। जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन गुरुवार को 75 रुपए उछलकर 6825 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई है। विदेशी बाजारों में तेजी को देखते हुए ब्रांडेड तेल मिलों ने सरसों के भाव बढ़ा दिए हैं।
गौरतलब है कि विदेशी बाजारों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। मलेशिया में जनवरी महीने का पाम तेल वायदा हाल ही तेजी में चल रहा है। चीन और अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती देखी जा रही है। चीन का बाजार डालियन स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे सक्रिय सोया तेल वायदा और पाम तेल वायदा तेजी लेकर बंद हुए हैं। अमेरिका की बात करें तो वहां पर भी तेजी का रुख बना हुआ है।
शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर सोया तेल वायदा मजबूती दर्ज की गई है। काफी लोगों के मन में यह जिज्ञासा बनी हुई है कि क्या सरसों के भाव फिर से 7000 रुपए प्रति क्विंटल को क्रॉस करेंगे। आपको बता दें जिस तरह से विदेशी बाजारों में तेजी चल रही है। यदि यही सिलसिला जारी रहता है तो इसमें कोई दो राय नहीं है कि सरसों का भाव फिर से 7100 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें

गांव में नीम के पेड़ से निकल रहा चमत्कारी पानी, बाल्टियों में भरने के लिए उमड़ रहे ग्रामीण

यह भी पढ़ें

गोवर्धन धाम के लिए नई रोडवेज बस शुरू- उनियारा, बालाजी और महवा के यात्रियों को भी मिलेगा फायदा

Hindi News / Jaipur / क्या सरसों के भाव फिर से 7000 रुपए प्रति क्विंटल को क्रॉस करेंगे?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.