जयपुर

30 महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर

जयपुर- फिक्की फ्लो, जयपुर चैपटर ने अपनी सहयोगी संस्थाओं के साथ लालचंदपुरा, झोटवाड़ा में ई-रिक्शा प्रशिक्षण का पहला बैच शुरू किया। प्रशिक्षण की अवधि 30 दिनों की है। पहले बैच में 17 लड़कियों का नामांकन हुआ है। उन्हें फ्लो की ओर से इलेक्ट्रिक वाहन के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत ऋण प्रक्रिया,ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज बनवाने में मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्द्येश्य से एफएलओ की महिला सदस्यों की और से यह प्रयास किया गया है।

जयपुरJun 12, 2023 / 11:55 pm

Mohmad Imran

30 महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर

कौशल प्रशिक्षण से मिलेगा रोजगार
एफएलओ मेंबर्स ने बताया कि नामांकित महिलाओं को स्कूल, अस्पताल और कारखानों जैसे रोजगार विकल्पों से भी जोड़ेंगे। दो माह में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूर्व चेयरपर्सन श्वेता चोपड़ा और विन्नी कक्कड़ भी इस मौके पर उपस्थित रहीं।एफएलओ सदस्य-निधि तोशनीवाल, श्रद्धा, शरद, शिवली और शालिनी सेठिया इस कारण का समर्थन करने के लिए उपस्थित थे।एफएलओ ग्रुप की महिलाओं का कहना है की इस प्रयास के ज़रिये वह महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने और उन्हें अपनी क्षमता का एहसास कराने का काम कर रही हैं ताकि मजबूत और सक्षम महिलाओं को आगे लाया जा सके जो समाज और परिवार में अपना योगदान दे सकें।फिक्की फ्लो ग्रुप इस तरह के सामाजिक कार्यों के ज़रिये ज़रूरतमंद महिलाओं की मदद करता आया है।महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के उद्द्येश्य से एफएलओ की महिला सदस्यों की और से यह प्रयास किया गया है।कौशल प्रशिक्षण के ज़रिये महिलाओं को रोज़गारपरक कौशल सिखाया जायेगा

Hindi News / Jaipur / 30 महिलाओं को बनाएंगे आत्मनिर्भर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.