जयपुर

कोर कमेटी की बैठक के बाद बोले सीएम गहलोत, बिहार पैटर्न पर राजस्थान में भी कराएंगे जातिगत जनगणना

Caste Census In Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव आचार संहिता से पहले शुक्रवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी बिहार पैटर्न पर जातिगत जनगणना कराएंगे। कांग्रेस की कोर कमेटी की पीसीसी के वॉर रूम में हुई लंबी बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने (CM Ashok gehlot) कहा कि राहुल गांधी ने जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही है।

जयपुरOct 06, 2023 / 10:36 pm

जमील खान

Caste Census In Rajasthan

Caste Census In Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव आचार संहिता से पहले शुक्रवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी बिहार पैटर्न पर जातिगत जनगणना कराएंगे। कांग्रेस की कोर कमेटी की पीसीसी के वॉर रूम में हुई लंबी बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने (CM Ashok gehlot) कहा कि राहुल गांधी ने जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी की बात कही है।

यह भी पढ़ें

इंडियन यूजर्स के लिए अच्छी खबर, माइक्रोसॉफ्ट ट्रांसलेटर अब 20 भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा (Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasara) ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद पर बैठे व्यक्ति को पद की मर्यादा रखनी चाहिए। चुनावी मौसम में अगर उपराष्ट्रपति लगातार दौरे करेंगे तो गलत संदेश जाएगा। डोटासरा ने कहा, कि जिस दिन आचार संहिता लगती है, उस दिन दोपहर तक भी पीएम घोषणा करते हैं। चुनाव में हमारा प्रमुख नारा, काम किया है दिल से, कांग्रेस फिर से होगा। 70 साल के इतिहास में किसी ने बजट को इस तरह क्रियान्वयन नहीं किया, जितना हमारी सरकार ने किया है। ईआरसीपी (ERCP) मुद्दे पर यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि रविवार को 13 जिलों के कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है, उसमें कार्यक्रम तय करेंगे।

खरगे, राहुल व प्रियंका के दौरे होंगे

कोर कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में 6 बड़ी जनसभाएं होंगी, जिसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahu Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को आमंत्रित किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / कोर कमेटी की बैठक के बाद बोले सीएम गहलोत, बिहार पैटर्न पर राजस्थान में भी कराएंगे जातिगत जनगणना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.