पुलिस ने बताया कि परसाद इलाके में रहने वाले रुपाराम मीणा की हत्या कर दी गई। पचास वर्षीय रूपाराम करीब एक महीने पहले लापता हो गया। उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस तलाश में लग गई। कल यानि सोमवार को रुपाराम के भाई को खेत पर जाने के दौरान शक हुआ और वहां से बदबू आने लगी। इस पर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाला तो पता चला कि वहां सिर्फ कंकाल बचा था। रूपाराम की पत्नी शारदा को पुलिस ने अरेस्ट किया तो उसने पुलिस को खौफनाक कहानी सुनाई। शारदा ने पुलिस को बताया कि करीब एक महीने पहले शराब पीकर रात में घर आया और पत्नी पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए पीटने लगा।
शारदा पीटती रही, लेकिन जब रूपाराम ने कुल्हाड़ी से शारदा की हत्या करने की कोशिश की तो शारदा ने कुल्हाड़ी छीन ली और अपने दो बच्चों की मदद से पति को काबू कर लिया। उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को आगंन में दबा दिया। लेकिन जब उसे लगा कि आंगन में शव के बारे में किसी को पता चल जाएगा तो कुछ दिनों बाद मौका देखकर उसने लाश को नजदीक ही खेत में दबा दिया।
वहां जब दुर्गंध आने लगी तो बड़े भाई ने शारदा से इस बारे में पूछा। शारदा ने कहा कि चूहा मर गया होगा, यह कहकर वह भाग गई। आखिर उसे सोमवार को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस ने लाश को अब मुर्दाघर में रखवाया है।