यह भी पढ़ें
Good News: सरकार का बड़ा कदम, अब अभ्यर्थियों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग
नर्मदा का पानी गुजरात के साथ राजस्थान को दिया
प्रधानमंत्री ने बताया कि मुझे याद हैं जब मैं गुजरात में मुख्यमंत्री था, तब वहां सरदार सरोवर बांध पूरा हुआ। मां नर्मदा का पानी गुजरात तक पहुंचाया। पानी पहुंचाने के लिए लगातार लगा रहा है। आलोचनाओं सहता रहा। नर्मदा का पानी राजस्थान को भी पानी मिले। इसके भी प्रयास किए। जैसे ही बांध का काम पूरा हुआ। एक साथ गुजरात व राजस्थान को पानी पहुंचाया।भैरोसिंह की अंगुली पकड़कर हम कई लोग बड़े हुए
मोदी ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत को भी याद किया। उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुझे याद है कि जब नर्मदा का पानी राजस्थान में पहुंचा तब राजस्थान के जीवन में उमंग व उत्साह था।इसके कुछ दिन बाद अचानक मुख्यमंत्री के कार्यालय में एक मैसेज आया। भैरोसिंह शेखावत व जसवंतसिंह जी गुजरात आए हैं। और मेरे से मिलना चाहते हैं। वे मेरे दफ्तर आए। मैंने पूछा कैसे आना हुआ। वे बोले कोई काम नहीं। आपसे मिलने आए हैं। मेरे वरिष्ठ नेता थे दोनों। मोदी ने आगे कहा, “भैरोसिंह की अंगुली पकड़कर हम कई लोग बड़े हुए हैं।” वे आकर मेरे सामने बैठे नहीं, बल्कि मेरा सम्मान करना चाहते थे। वे दोनोंं भावुक थे। राजस्थानवासियों की भावनाओं को प्रकट करने के लिए दफ्तर तक आ गए। पानी में कितना सार्मथ्य होता है इसका एक अनुभव था।