छत्तीसगढ़ से आए हीरा कारोबारी की बेटी की शादी थी 25 नवम्बर को जयपुर में
25 नवंबर को मुंबई निवासी मुंबई निवासी राहुल बंथली के कमरे से जयेश ने ये जेवर चुराए थे। वे छत्तीसगढ़ में रहने वाले अपने रिश्तेदार राजीव बोथरा की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे। लेकिन शादी से एक दिन पहले ही वैशाली नगर स्थित शादी पूर्व समारोह के दौरान परिवार के सभी लोग गए थे। इस समय का फायदा उठाकर जयेश ने जेवर चुरा लिए और फरार हो गया। इससे पहले उसने 21 नवम्बर को उदयपुर के होटल ट्राईडेंट में चोरी की थी। वहां से करीब पंद्रह लाख रुपए कैश और अन्य जेवर चुराए थे। जयपुर में वारदात करने के बाद वह गुजरात चला गया था। वहां पर बड़ी तैयारी में था। वह मूल रुप से गुजरात के जूनागढ़ का रहने वाला है लेकिन काफी समय से मुंबई में रह रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब कई राज्यों की पुलिस ने राहत की सांस ली है।
उदयपुर से जयपुर आया, सिंधी कैंप स्थित होटल में ठहरा, दो बार रेंकी की
ज्वैलथीफ जयेश उदयपुर में वारदात करने के बाद भी कुछ दिन वहीं रुका और उसके बाद 24 को जयपुर आया। जयपुर में सिंधी कैंप उतरा और वहां पर एक होटल लिया। होटल से आॅटो लेकर क्र्लाक आमेर पहुंचा। उसी समय मुंबई और छत्तीसढ़ के मेहमान यहां आए। उनके साथ ही होटल में एंट्री ली। होटल स्टाफ से अंग्रेजी में बातें की और उनको टिप तक दे डाली। जयेश ने मेहमानों में से एक राहुल बांठिया को टारगेट किया और उनकी रेंकी करने लगा। उसके बाद कुछ समय बाद वापस चला गया। शाम को वापस आया। दिन में ही उसने पता कर लिया था कि शाम को सभी लोग वैशाली नगर स्थित एक मैरिज गार्डन में शादी पूर्व समारोह ें शामिल होने जा रहे हैं। इस पर उसने शाम का वक्त चुना और रात को होटल स्टाफ को मूर्ख बनाकर वारदात की। दो करोड़ रुपए के जेवर लेकर वह फरार हो गया।