जयपुर. रमजानुल मुबारक के चौथे जुमे पर शुक्रवार को मस्जिदों में नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी। रोजेदारों ने 37 डिग्री तापमान के बीच भीषण गर्मी में भूखे प्यासे रहकर रोजा रखते हुए जुमे की नमाज अदा की। जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद में इमाम मुफ्ती सैयद अमजद अली ने कहा कि आखिरी दस रोजे नरक से बचने और स्वर्ग प्राप्त करने के हैं।
•Apr 14, 2023 / 11:11 pm•
जमील खान
हम सब गुनाहगार हैं लेकिन जो अल्लाह से माफी मांग ले और आगे गुनाह न करें वो अच्छा इंसान है। इस बीच बड़ी चौपड़ से मस्जिद तक गर्मी से बचने के लिए पानी का छिड़काव किया गया। टैंट लगाने के साथ ही वुजू के लिए विशेष व्यवस्था की गई।
मस्जिद के सदर शब्बीर कुरैशी ने बताया कि यह मस्जिद गंगा जमुनी तहजीब का संदेश देती है। सभी व्यापारियों के साथ ही हर धर्म के लोग समाजजनों के लिए पूरे माह साथ देते हैं।
रोजा इफ्तार संपन्न
आल इंडिया हकीम खान मेमोरियल सोसायटी की ओर से हल्दियों का रास्ता स्थित सलीम मंजिल में रोजा इफ्तार कार्यक्रम हुआ। सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोईनुद्दीन खान ने बताया कि मुख्य अतिथि डीजीपी उमेश मिश्रा, एडिशनल डीसीपी सुनील दत्त, डीसीपी प्रफुल्ल् सिंह, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, खानू खान बुधवाली, राजीव अरोड़ा मौजूद रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / जो अल्लाह से माफी मांग ले, वह अच्छा इंसान: अमजद अली