मतदान घटने से कांग्रेस को फायदा
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक मायने यह नहीं रखता कि कुल मतदान प्रतिशत में अंतर आया है। बल्कि फर्क उससे पड़ता कि किस पार्टी का वोट प्रतिशत घटा है। यदि भाजपा का वोटिंग प्रतिशत घटता है तो प्रदेश की तीन से चार सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी सीधी टक्कर में होंगे। हालांकि, अभी से इसे तय नहीं माना जा सकता। यह भी पढ़ें
ऐसे टूटी रविंद्र सिंह भाटी और अशोक गोदारा की दोस्ती…
एकदम परिणाम उलट की संभावना कम
बता दें कि 2009 में 2004 के मुकाबले एक फीसदी वोट घटा था। जिससे यूपीए-2 सरकार को फायदा हुआ था। 2004 में भाजपा को 21 और कांग्रेस को 4 सीटें मिलीं थीं, जो 2009 में बदलकर कांग्रेस को 20 और भाजपा की 4 हो गईं थी। एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई थी। दरअसल, 2004 में कई सीटों पर जीत का मार्जिन कम था, इसलिए एक फीसदी मतदान कम होने से ही परिणाम पलट गया। वहीं 2014 चुनाव में वोटिंग 14% बढ़ा तो भाजपा ने सभी सीटें जीत ली थीं। 2019 में भी ऐसा ही दिखा था और जीत का मार्जिन और बढ़ गया। ऐसे में 2024 में 2019 की तुलना में करीब 6 प्रतिशत मतदान की कमी आने से परिणाम एकदम उलट होने जैसी संभावना कम दिखती है।
यह भी पढ़ें