एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि बच्चे की मां शुक्रवार दोपहर को टैंक का ढक्कन खोलकर कपड़े धो रही थी। कपड़े धोते-धोते किसी काम से घर के बाहर चली गई। इसी दौरान बच्चा घर के बाहर साइकिल पटककर दौड़ते हुए अंदर आया और गेट के पास बने टैंक में गिर गया।
बच्चे की साइकिल घर के बाहर पड़ी देख और उसे घर में नहीं देखकर मां ने तलाश की। नहीं मिलने पर बच्चे के पिता दिनेश मंडल व अन्य लोगों को बताया। काफी तलाश के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने पहुंचे। पुलिस टीम भी बच्चे की तलाश में जुटी। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में बच्चा घर से जाते हुए नजर नहीं आया। तब घर में सर्च किया तो टैंक में उसका शव मिल गया। मूलत: बिहार निवासी दिनेश परिवार सहित यहां रहकर निजी काम करते हैं।