पुलिस ने बताया कि अंजली राठौड़ ब्यावर के साकेत नगर की रहने वाली थी। उसका पति विदेश में नौकरी करता है। उसके 11 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है। अंजली महिलाओं को सरकारी योजनाओं में लोन दिलाने में मदद करती थी। पुलिस को कमरे में तीन मोबाइल सहित अन्य सामान मिला है। उसके कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि उसमें आत्महत्या का कोई विशेष कारण नही लिखा है। ऐसे में पुलिस ने मृतका के पीहर व ससुराल पक्ष को बुलाया है। अंजली का पीहर गुजरात में है।