जयपुर

जहां हाथ रखा वहीं पीड़ा… मेरी गली को तो स्मार्ट नहीं बना पा रहे… शहर की बात करते हैं

स्पीक आउट कार्यक्रम में बताईं लोगों ने परेशानी

जयपुरSep 09, 2024 / 12:22 pm

Girraj Sharma

जयपुर. ‘मेरी गली को तो स्मार्ट नहीं बना पा रहे हैं, शहर को स्मार्ट बनाने की बात करते हैं…’ कुछ ऐसे ही पीड़ा समस्याओं से आहत लोगों ने रविवार को राजस्थान पत्रिका के स्पीक आउट कार्यक्रम में खुले मंच पर रखी। प्रताप नगर सेक्टर-11 स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में उधड़ी सड़कें, सरकारी जमीन व बाजारों में अतिक्रमण, नालियों की सफाई नहीं होने, जल भराव जैसी समस्याएं लोगों ने बताईं, वहीं पार्कों का विकास और खेल स्टेडियम की जरूरत भी जताई। लोगों ने कहा कि नालियों की सफाई नहीं होने से पानी सड़कों पर भर जाता है।
जनता ने रखी अपनी बात…
शहर को स्मार्ट सिटी बना रहे हैं, गलियों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सेक्टर 8 में मुख्य सड़क के किनारे नाले की दीवार टूटी है, जिससे हादसा होने का डर बना रहता है। मुख्य मार्ग पर ही कचरा डिपो है।
संगीता यादव
कल्पवृक्ष पार्क में गंदगी फैली है, निगम से बजट उठ रहा है, लेकिन देखरेख नहीं हो रही है। पार्क में खंभे लगे हैं, लेकिन लाइट की व्यवस्था नहीं है। इससे अंधेरा रहता है।
– यश अग्रवाल, अध्यक्ष, व्यास वेलफेयर सोसायटी
प्रताप नगर में श्योपुर रोड पर यातायात का दबाव रहता है। सड़क पर अतिक्रमण हो रहा है। इससे आवागमन में परेशानी हो रही है। सेक्टर 64 में सीवर लाइन के लिए रोड खोद दी, जो अभी नहीं बनी।
-सुरेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रताप नगर वेलफेयर सोसायटी
कुंभा मार्ग पर 30 साल पुराने बस स्टैंड को हटाकर दुकानें बना दी गईं। 30 फीट सड़क पर 6-6 मंजिला कॉम्प्लेक्स व पीजी बन रहे हैं, कोई रोक नहीं है। जनप्रतिनिधि भी अनजान बने हुए हैं।
– चन्द्रशेखर पाराशर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सेक्टर 86 विकास समिति
प्रतापनगर क्षेत्र में आवासीय की जगह कॉमर्शियल गतिविधियां बढ़ रही हैं। विकसित पार्क में विकास के नाम पर नगर निगम से बजट पास हो रहा है, जबकि वहां देखने कोई नहीं आता है।
– रजनीकांत कानूनगो, स्थानीय निवासी
सेक्टर 26 से आइओसी की लाइन जा रही है, उसकी वजह से बारिश का पानी क्षेत्र में भरा है। इससे गंदगी हो रही है, मौसमी बीमारियां फैल रही हैं। कॉलोनी की कनेक्टिविटी नहीं है।
– भगवान सिंह, पूर्व अध्यक्ष, नागरिक विकास समिति
कुम्भा मार्ग प्रताप नगर में शौचालय नहीं होने से व्यापारियों और ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कुम्भा मार्ग से सेक्टर 29 तक कोई शौचालय नहीं है। नगर निगम यहां शौचालय का निर्माण करवाएं।
– लालाराम मीणा, अध्यक्ष, प्रताप नगर व्यापार मण्डल
रामपुरा रोड़ पर सीवर लाइन चोक हो रही है। सीवर का पानी सड़क पर बह रहा है, इससे क्षेत्र में वातावरण दूषित बना हुआ है। सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
– एडवोकेट दिनेश चंद
महाराणा प्रताप सर्कल स्थित सार्वजनिक श्मशान घाट की जमीन को बेचने की तैयारी हो रही है। जबकि करीब 6 बीघा भूमि राजस्व रिकॉर्ड में श्मशान घाट के नाम से दर्ज है।
– पी.आर. मीना

शशि विहार में सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हो रहे हैं। निराश्रित पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। सड़क उधड़ी है, पानी के अवैध कनेक्शन हो रहे हैं। इन्हें रोका जाए, सड़क का निर्माण हो।
– हीरालाल बैरवा, पूर्व अध्यक्ष, विकास समिति सेक्टर 10
ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में ग्रेटर निगम चेयरमैन शंकरलाल शर्मा, पार्षद मोतीलाल मीना, समाजसेवी जगदीश चन्द्रावत, अखिल द्विवेदी, प्रताप नगर सेक्टर आठ व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Jaipur / जहां हाथ रखा वहीं पीड़ा… मेरी गली को तो स्मार्ट नहीं बना पा रहे… शहर की बात करते हैं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.