जयपुर

राजस्थान में रिफाइनरी प्रोजेक्ट कब होगा पूरा? सीएम भजनलाल नाराज, कल करेंगे निरीक्षण

Refinery Project Update : राजस्थान के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी के काम की धीमी रफ्तार से सीएम भजनलाल नाराज हैं। सीएम व सीएस ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। अब सीएम भजनलाल शुक्रवार को पचपदरा पहुंचकर रिफाइनरी के कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी लेंगे। बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा आज 9 जनवरी को जोधपुर-बाड़मेर के दो दिवसीय दौरे पर जा सकते हैं।

जयपुरJan 09, 2025 / 03:01 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Refinery Project Update : राजस्थान का रिफाइनरी प्रोजेक्ट तमाम प्रयासों के बावजूद पूरा नहीं हो पा रहा। इसको लेकर पिछले दिनों सीएम भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। अब सीएम शुक्रवार को पचपदरा पहुंचकर रिफाइनरी के कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी लेंगे।

काम पूरा होने की डेट पर संशय

जानकारी के मुताबिक राज्य में भजनलाल सरकार बनने के बाद रिफाइनरी का काम दिसंबर 2024 तक पूरा करने का अधिकारियों ने दावा किया था। इसके बाद राज्य सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा होने तक काम खत्म करने के लिए कहा गया था। इस अवधि तक भी काम पूरा नहीं हुआ तो 31 मार्च 2025 तक काम पूरा करने के लिए कहा गया, लेकिन अब इस तारीख तक भी संशय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें
Good News : सीएम भजनलाल का तोहफा, युवा दिवस पर 13,500 हजार से अधिक को मिलेगी नियुक्तियां

85 फीसदी पूरा हो सका काम

एचपीसीएल और राजस्थान सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) की ओर से बाड़मेर के पचपदरा में 9 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की बीएस-6 मानक की अत्याधुनिक रिफाइनरी बन रही है। परियोजना क्षेत्र में करीब 85 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि 10 प्रोसेस इकाइयों का कार्य करीब 90 से 98 प्रतिशत तक हो चुका है। क्रूड व वैक्यूम डिस्टीलेशन यूनिट व डिलेड कॉकर यूनिट का करीब 94 प्रतिशत, हाइड्रोजन जनरेशन यूनिट और डीजल हाइड्रोजन यूनिट का 98 प्रतिशत से अधिक और वीजीओ-एचडीटी यूनिट आदि का 94 फीसदी से अधिक काम हो चुका है। इनके अलावा कुछ अन्य यूनिटों का काम धीमा है।

सीएम भजनलाल का आज से दो दिवसीय दौरा

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जोधपुर-बाड़मेर के दो दिवसीय दौरे पर जाने का कार्यक्रम है। वे 9 जनवरी को जोधपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और अगले दिन 10 जनवरी को पचपदरा में रिफाइनरी के कामों का अवलोकन करेंगे।
यह भी पढ़ें : Rajasthan News : आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए अच्छी खबर, जल्द मिलेगा फ्लेवर्ड युक्त दूध

यह भी पढ़ें : Weather Update : मौसम विभाग का बड़ा Prediction, 11 जनवरी को राजस्थान के इन 6 जिलों में होगी ओलावृष्टि

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में रिफाइनरी प्रोजेक्ट कब होगा पूरा? सीएम भजनलाल नाराज, कल करेंगे निरीक्षण

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.