जयपुर

जयपुर में मिला ऐसा कुआं कि पानी की जगह निकल रही थी मोटरसाइकिलें

कभी आपने सुना या देखा है कि कुएं (well) से पानी के अलावा और कुछ निकल रहा हो, राजधानी जयपुर (jaipur crime news)में उस समय कौतुहल पैदा हो गया जब ये खबर आग की तरह फैली कि एक कुएं में शव (deadbody in well)हो सकता है। काफी तादाद में लोग जमा थे, लेकिन जब शव निकालने के लिए सिविल डिफेंस (civil defence team)के आदमियों को नीचे उतारा तो वहां मोटरसाइकिलों का शोरूम (bike showroom)निकला।

जयपुरJul 24, 2019 / 01:17 am

Dinesh Gautam

When the vehicle is stolen in Jaipur, it is left to hide in the well.

जयपुर
कभी आपने सुना या देखा है कि कुएं से पानी के अलावा और कुछ निकल रहा हो, राजधानी जयपुर में उस समय कौतुहल पैदा हो गया जब ये खबर आग की तरह फैली कि एक कुएं में शव हो सकता है। काफी तादाद में लोग जमा थे, लेकिन जब शव निकालने के लिए सिविल डिफेंस के आदमियों को नीचे उतारा तो वहां मोटरसाइकिलों का शोरूम निकला। पुलिस ने क्रेन की मदद से महंगी और कीमती बाइकें कुएं से निकाली। मामला भांकरोटा थाना इलाके का है।
 

पुलिस का मानना है कि बाइक चुराकर चोरों ने छिपाने के लिए कुएं में पटक दिया होगा। अब पुलिस कुएं से निकली मोटरसाइकिलों के नंबरों के आधार पर असली मालिक तक पहुंचने का प्रयास करेगी। पुलिस ने बताया कि रिंग रोड के पास महापुरा में डेढ़ सौ फुट गहरे सूखे कुएं में दोपहर करीब २ बजे लोगों ने दुर्गंध आने पर शव की आशंका को लेकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
 

सूचना पर भांकरोटा पुलिस थाना एएसआई उम्मेद सिंह, सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक जगदीश प्रसाद रावत, सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर जिलेसिंह मान, सीडीआई भीमसिंह मीणा मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचकर गहरे कुएं में रेस्क्यू कर सिविल डिफेंस के दो जवानों को उतारा तो बाइकों का जखीरा मिला।
सिविल डिफेंस ने की पड़ताल

सिविल डिफेंस व पुलिस ने एक क्रेन मंगवाकर ग्रामीणों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से चोरी की तीन महंगी बाइकें के कलपुर्जे मिले हैं। पुलिस ने बाइकों को जब्त कर थाने में ले आए। भांकरोटा थाना पुलिस एएसआई उम्मेद सिंह ने बताया कि बाइकों के इंजन व चेसिस नंबरों के आधार गाड़ी मालिकों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में मिला ऐसा कुआं कि पानी की जगह निकल रही थी मोटरसाइकिलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.