पुलिस का मानना है कि बाइक चुराकर चोरों ने छिपाने के लिए कुएं में पटक दिया होगा। अब पुलिस कुएं से निकली मोटरसाइकिलों के नंबरों के आधार पर असली मालिक तक पहुंचने का प्रयास करेगी। पुलिस ने बताया कि रिंग रोड के पास महापुरा में डेढ़ सौ फुट गहरे सूखे कुएं में दोपहर करीब २ बजे लोगों ने दुर्गंध आने पर शव की आशंका को लेकर इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर भांकरोटा पुलिस थाना एएसआई उम्मेद सिंह, सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक जगदीश प्रसाद रावत, सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर जिलेसिंह मान, सीडीआई भीमसिंह मीणा मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचकर गहरे कुएं में रेस्क्यू कर सिविल डिफेंस के दो जवानों को उतारा तो बाइकों का जखीरा मिला।
सिविल डिफेंस ने की पड़ताल सिविल डिफेंस व पुलिस ने एक क्रेन मंगवाकर ग्रामीणों की मदद से एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से चोरी की तीन महंगी बाइकें के कलपुर्जे मिले हैं। पुलिस ने बाइकों को जब्त कर थाने में ले आए। भांकरोटा थाना पुलिस एएसआई उम्मेद सिंह ने बताया कि बाइकों के इंजन व चेसिस नंबरों के आधार गाड़ी मालिकों की तलाश की जा रही है।