जयपुर

पायलट का ड्यूटी टाइम पूरा हो गया तो छोड़ दिया फ्लाइट को, फिर यात्रियों ने किया ये….

पायलट का ड्यूटी टाइम पूरा हो गया तो उसने फ्लाइट को जयपुर में ही छोड़ दिया।

जयपुरNov 19, 2024 / 01:34 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। पायलट का ड्यूटी टाइम पूरा हो गया तो उसने फ्लाइट को जयपुर में ही छोड़ दिया। यह एयर इंडिया की फ्लाइट पेरिस से दिल्ली जा रही थी। पायलट के बीच में छोड़ देने के बाद दिल्ली जाने वाले 180 से ज्यादा पैसेंजर 8 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। इसके बाद में उन्हें सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया।
बता दें कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई – 2022 रविवार रात 10 बजे पेरिस से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। जिसे सोमवार सुबह 10:35 पर दिल्ली पहुंचना था। लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट दिल्ली लैंड नहीं कर पाई। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के निर्देश पर पायलट ने दोपहर 12:10 पर फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया। इसके बाद पायलट एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम से उड़ान के लिए क्लीयरेंस मिलने का इंतजार करते रहे।
लेकिन इसके बाद जब दोपहर तक भी क्लीयरेंस नहीं मिली। तो फ्लाइट में मौजूद पायलटों ने ड्यूटी टाइम पूरा होने का हवाला देकर विमान छोड़ दिया। जिसकी वजह से फ्लाइट में मौजूद 180 से ज्यादा यात्री देर रात 9 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट पर ही परेशान होते रहे। इस दौरान कुछ यात्रियों ने जयपुर एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था करने की मांग करने लगे।
फ्लाइट एआई- 2022 डायवर्ट होने से इनमें सवार 180 से ज्यादा पैसेंजर्स को करीब 8 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा। नाराज पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से पैसेंजर्स की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें खाना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। लेकिन पैसेंजर की नाराजगी कम नहीं हुई और वह वैकल्पिक फ्लाइट के माध्यम से दिल्ली जाने की मांग करने लगे। लेकिन एयरलाइंस स्टाफ द्वारा ऐसा नहीं किया गया। जिसके बाद कुछ पैसेंजर अपने निजी वाहनों से दिल्ली के लिए रवाना हुए। जबकि कुछ को एयरलाइंस कंपनी ने बस के माध्यम से दिल्ली भेजा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / पायलट का ड्यूटी टाइम पूरा हो गया तो छोड़ दिया फ्लाइट को, फिर यात्रियों ने किया ये….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.